मोबाइल-कंप्यूटर पर गेम खेलकर कमाते हैं करोड़ों, जानिए कौन हैं विश्व के 5 सबसे अमीर गेमर्स
क्या है खबर?
काफी लंबे समय से गेमिंग मनोरंजन का बढ़िया साधन है। हालांकि हाल के कुछ समय से इस्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स के उदय होने से यह एक खेल बन चुका है।
जैसा कि इन टूर्नामेंट्स की तरफ ढेर सारे गेमर्स आकर्षित हो रहे हैं तो इसकी कैश प्राइज भी बढ़ती ही जा रही है।
अब प्रत्येक साल होने वाले ढेर सारे हाइ प्रोफाइल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रोफेशनल इस्पोर्ट प्लेयर्स लाखों की कमाई कर रहे हैं।
जानें विश्व के पांच सबसे अमीर गेमर्स।
गेमर-1
लेस्से उर्पालेइनेन: फिनलैंड का गेमर जो मशीन है
23 वर्षीय लेस्से उर्पालेइनेन फिनलैंड के प्लेयर हैं और वह "Matumbaman" नाम के साथ गेम खेलते हैं।
Dota 2 प्लेयर काफी बड़ी मानी जाने वाली टीम लिक्विड का हिस्सा है। कुल मिलाकर 56 टूर्नामेंट खेल चुके लेस्से की सबसे बड़ी जीत द इंटरनेशनल 2017 पर आई थी।
इस खिलाड़ी को प्रतियोगिता में उसके स्किल्ड मैकेनिकल गेमप्ले के लिए जाना जाता है। लेस्से की कुल कमाई लगभग Rs 25 करोड़ है।
गेमर-2
इवान इवानोव: बुल्गारिया का बीस्ट
23 वर्षीय इवान इवानोव बुल्गारिया के Dota 2 प्लेयर हैं जो कि "MinD_ContRoL" नाम के साथ गेम खेलते हैं।
इवान भी टीम लिक्विड का ही हिस्सा हैं लेकिन वह 2014 से ही इस्पोर्ट की दुनिया में एक्टिव हैं।
भले ही वह समय-समय पर टीम बदलते रहे लेकिन अंत में उन्होंने द इंटरनेशनल 2017 को जीत ही लिया।
54 टूर्नामेंट खेल चुके इवान की कुल कमाई लगभग Rs 25 करोड़ है।
गेमर-3
अमेर अल-बारकावी: जॉर्डन का रहने वाला युवा जादूगर
21 वर्षीय अमेर अल-बारकावी जॉर्डन के रहने वाले गेमर हैं जो "Miracle-" नाम से गेम खेलते हैं।
Dota 2 प्लेयर द इंटरनेशनल 2017 जीतने वाली टीम लिक्विड का हिस्सा हैं।
2015 में प्रोफेशनल गेमिंग स्टार्ट करने वाले अमेर ने पब गेम्स में शानदार प्रदर्शन करके अपनी पहचान बनाई और फिर सौभाग्य से वह लिक्विड टीम में शामिल हो गए।
45 टूर्नामेंट खेल चुके अमेर लगभग Rs 26 करोड़ की कमाई कर चुके हैं।
गेमर 4
जोहान संड्सटीन: डेनमार्क का स्टार गेमर
25 साल के जोहान संड्सटीन डेनमार्क के गेमर हैं और वह "N0tail" नाम से गेम खेलते हैं।
जोहान ने Heroes of Newerth खेलना शुरु किया था और इसी के साथ उन्होंने अपनी पहचान बनाई लेकिन बाद में वह Dota 2 की ओर चले गए।
इस गेमर ने OG नामक टीम बनाई जिसने हाल ही में हुए टूर्नामेंट द इंटरकॉन्टिनेंटल 2018 को जीता था।
103 टूर्नामेंट में खेल चुके जोहान ने लगभग Rs 26 करोड़ कमाए हैं।
गेमर-5
कुरो तखाशोमी: गेमिंग में ही बनाया करियर
26 साल के जर्मन प्लेयर कुरो तखाशोमी "KuroKy" नाम से मशहूर हैं।
वर्तमान समय में टीम लिक्विड का हिस्सा कुरो के पैर में दिक्कत है और इसी कारण उन्होंने वीडियो गेम्स खेलना शुरु किया था।
शुरुआत में वह DotA: Allstars प्लेयर थे लेकिन बाद में वह Dota 2 में शिफ्ट हो गए और कई प्रतियोगिताएं जीती।
उन्होंने द इंटरनेशनल 2017 जीतकर अपने बचपन का सपना पूरा किया। 92 टूर्नामेंट खेल चुके कुरो ने लगभग Rs 29 करोड़ कमाए हैं।