क्रिकेट में पुरुषों से पहले महिलाओं ने बनाए हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड्स
1934 में पहला टेस्ट मैच खेलने के बावजूद महिला क्रिकेट में अब तक कोई भी टीम 100 टेस्ट मैच नहीं खेल सकी है। क्रिकेट के खेल को पुरुषों ने पूरी तरह से अपना बनाकर रखा है, लेकिन धीरे-धीरे इसमें बदलाव आ रहे हैं। भले ही महिला क्रिकेट में बदलाव अब आ रहा है, लेकिन उन्होंने तमाम रिकॉर्ड्स सालों पहले बना दिए हैं जो पुरुषों ने उनके बाद बनाए हैं। एक नजर ऐसे ही पांच बड़े रिकॉर्ड्स पर।
वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक
2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी और उन्हें वनडे में दोहरा शतक लगाने वाला पहला बल्लेबाज बताया गया था। हालांकि, वास्तव में वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक 1997 में ही लग गया था। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने 1997 महिला क्रिकेट विश्व कप में डेनमार्क के खिलाफ 155 गेंदों में नाबाद 229 रनों की पारी खेली थी।
वनडे क्रिकेट में पहली बार 400 या उससे ज्यादा का स्कोर
2006 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 434 रन बनाए थे और फिर दक्षिण अफ्रीका ने इस स्कोर को हासिल कर लिया था। इन दोनों टीमों को वनडे में 400 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाली पहली टीम माना जाता है। हालांकि, वनडे में 400 या उससे ज्यादा का स्कोर सबसे पहली बार ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने बनाया था। जिस मैच में बेलिंडा ने नाबाद दोहरा शतक लगाया उसमें ऑस्ट्रेलिया ने 412 रन बनाए थे।
एक टेस्ट में शतक लगाने और 10 विकेट लेने का कारनामा
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेटी विल्सन टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने और 10 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी थीं। 1958 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 11 विकेट लेने के अलावा 112 रनों की पारी भी खेली थी। 1960 में एलन डेविसन इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे। इमरान खान और इयान बॉथम भी ऐसा करने वाले अन्य पुरुष क्रिकेटर हैं। एनिड बेकवेल दूसरी महिला क्रिकेटर हैं।
लगातार सबसे अधिक टी-20 मुकाबलों में जीत
इंग्लैंड की महिला टीम ने 30 अक्टूबर, 2011 से 15 सितंबर, 2012 के बीच लगातार 14 टी-20 मैच जीते थे। पुरुष या महिला क्रिकेट में यह किसी टीम द्वारा लगातार जीते गए सबसे अधिक मैच हैं। अफगानिस्तान ने 5 फरवरी, 2018 से 15 सितंबर, 2019 के बीच लगातार 12 टी-20 जीते थे। यह किसी पुरुष टीम द्वारा लगातार जीते गए सबसे अधिक टी-20 मैच हैं। इससे पहले उन्होंने लगातार 11 टी-20 जीते थे।
सबसे अधिक विश्व कप खिताब
1973 में पहला महिला क्रिकेट विश्व कप खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने महिला क्रिकेट विश्व कप के पहले चार में से तीन संस्करण जीते थे। 1978, 1982, 1988, 1997, 2005 और 2013 में मिलाकर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने छह विश्व कप जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में विश्व कप जीता है जो पुरुष टीमों में सबसे अधिक है। हालांकि, महिला टीम ने पुरुष से पहले सबसे अधिक विश्व कप जीते हैं।