Page Loader
WWE: रॉयल रंबल के पांच शानदार रिकॉर्ड्स जिनका टूटना है मुश्किल

WWE: रॉयल रंबल के पांच शानदार रिकॉर्ड्स जिनका टूटना है मुश्किल

लेखन Neeraj Pandey
Jan 15, 2020
09:19 pm

क्या है खबर?

WWE ने इस साल के पहले पीपीवी रॉयल रंबल की घोषणा कर दी है। रॉयल रंबल का 33वां संस्करण 27 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस पीपीवी का आयोजन 1988 से लगातार हर साल जनवरी में किया जाता है और इसे रेसलमेनिया के लिए टोन सेट करने वाला पीपीवी भी कहा जाता है। कई रेसलर्स ने इस पीपीवी पर कुछ रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। आइए जानते हैं पीपीवी पर बने कुछ शानदार रिकॉर्ड्स के बारे में।

#1

लेसनर हैं सबसे कम उम्र में रंबल जीतने वाले रेसलर

ब्रॉक लेसनर ने मेन रोस्टर डेब्यू करने के एक साल बाद ही रॉयल रंबल जीत लिया था। 25 साल की उम्र में रंबल जीतने वाले लेसनर सबसे कम उम्र में इस मुकाबले को जीतने वाले रेसलर हैं। उन्होंने 29वें नंबर पर रिंग में एंट्री ली थी और फिर द अंडरटेकर को एलिमिनेट करके रॉयल रंबल जीता था। 2003 में बने उनके इस रिकॉर्ड को अब तक कोई रेसलर तोड़ नहीं पाया है।

#2

स्ट्रोमैन ने किया है एक मैच में सबसे ज़्यादा एलिमिनेशन

ब्रॉन स्ट्रोमैन के नाम एक रॉयल रंबल मैच में सबसे ज़्यादा लोगों को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2018 में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में 13 लोगों को एलिमिनेट किया था। स्ट्रोमैन ने 2014 में रोमन रेंस द्वारा 12 लोगों को एलिमिनेट करने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। केन ने 2011 में 11 और हल्क होगन ने 1989 में 10 लोगों को एक ही मैच में एलिमिनेट किया था।

#3

स्टोन कोल्ड ने जीता है सबसे ज़्यादा बार रॉयल रंबल

स्टोन कोल्ड रॉयल रंबल को तीन बार जीतने वाले इकलौते रेसलर हैं। उन्होंने 1997, 1998 और 2011 में रॉयल रंबल जीता था। दो बार रॉयल रंबल जीतने वाले ज़्यादातर रेसलर्स ने फिलहाल रिंग से दूरी बना ली है तो स्टोन कोल्ड के इस रिकॉर्ड का टूटना काफी मुश्किल है। ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन के पास ही स्टोन कोल्ड के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है, लेकिन यह उनके रॉयल रंबल 2020 में आने पर निर्भर करता है।

#4

रोमन रेंस के नाम है यह अनचाहा रिकॉर्ड

किसी भी प्रतियोगिता के विजेता का नाम तो लोग याद रखते हैं, लेकिन उसके उपविजेता को शायद ही कोई याद रखता हो। रोमन रेंस के नाम सबसे ज़्यादा तीन बार रॉयल रंबल का उपविजेता बनने का अनचाहा रिकॉर्ड है। 2014, 2017 और 2018 में रोमन रेंस रॉयल रंबल के उपविजेता रह चुके हैं। बिग शो, शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच और जॉन सीना 2-2 बार इस पीपीवी पर उपविजेता रह चुके हैं।

#5

रॉयल रंबल में सबसे ज़्यादा समय बिताने के बावजूद हारने का रिकॉर्ड

रॉयल रंबल में ज़्यादा समय बिताकर रेसलर खुद को अंतिम तक सेफ रखना चाहते हैं और फिर अंत में जीत हासिल करने की कोशिश करते हैं। डेनियल ब्रायन के नाम रॉयल रंबल में सबसे ज़्यादा एक घंटा, 16 मिनट और पांच सेकेंड बिताने का रिकॉर्ड है, लेकिन इसके बावजूद वह जीत हासिल नहीं कर सके थे। रे मिस्टेरियो ने एक घंटा, दो मिनट और 15 सेकेंड बिताने के बाद जीत हासिल की थी।