इस सीजन इन पांच रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं विराट कोहली
विराट कोहली ने भारत के लिए हर फॉर्मेट में साल दर साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कप्तान बनने के बाद उनकी बल्लेबाजी में और सुधार आया है और खास तौर से टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने खूब रन बनाए हैं। आपको बता दें कि कोहली विश्व क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा की औसत रखने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें कोहली इस सीजन तोड़ सकते हैं।
सचिन की बराबरी के लिए कोहली को चाहिए छह वनडे शतक
कोहली फिलहाल वनडे में दूसरे सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। भारतीय कप्तान ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 43वां वनडे शतक लगाया था। छह शतक लगाने के साथ ही वह वनडे में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। वनडे क्रिकेट में वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।
3,000 टी-20 रन पूरे करने के करीब हैं कोहली
कोहली फिलहाल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और दूसरे नंबर पर उनके हमवतन रोहित शर्मा मौजूद हैं। उन्होंने 82 टी-20 में 50.80 की औसत के साथ 2,794 रन बनाए हैं, लेकिन आश्चर्य की बात है कि उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया है। कोहली ने टी-20 में सबसे ज़्यादा 24 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली को 3,000 टी-20 रन पूरे करने के लिए 206 रनों की जरूरत है।
स्मिथ को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली
55 टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले कोहली ने कप्तान के तौर पर 61.21 की औसत के साथ 5,142 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने कप्तान के तौर 47.83 की औसत से सबसे ज़्यादा 8,659 रन बनाए हैं। स्मिथ ने कप्तान के तौर पर 25 टेस्ट शतक लगाए हैं। कप्तान के तौर पर 20 टेस्ट शतक लगा चुके कोहली के पास उन्हें पीछे छोड़ने का मौका होगा।
धोनी से आगे निकलना चाहेंगे कोहली
महेन्द्र सिंह धोनी ने भारत को सबसे ज़्यादा 60 टेस्ट में लीड किया है। कप्तान के तौर पर विश्व में सबसे ज़्यादा मैच खेलने की बात करें तो यह काम ग्रीम स्मिथ (109) ने किया है। कोहली आने वाले सीजन में अपने पूर्व कप्तान को पीछे छोड़ना चाहेंगे। 33 जीत हासिल करके कोहली पहले ही भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन चुके हैं। धोनी ने कप्तान के तौर पर 27 टेस्ट मैच जीते हैं।
कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं कोहली
कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में कोहली चौथे नंबर पर हैं। 63.83 की औसत के साथ 11,426 रन बनाने वाले कोहली ने हाल ही में धोनी (11,207) को पीछे छोड़ा है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 324 मैचों में सबसे ज़्यादा 15,440 रन बनाए हैं। ग्रीम स्मिथ (14,878) और स्टीफन फ्लेमिंग (11,561) लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। कोहली और पोंटिंग ने संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा 41 शतक लगाए हैं।