
WWE: कंपनी के ये 5 शानदार रियल-लाइफ कपल्स हैं सबसे पावरफुल, जानें
क्या है खबर?
एक ऐसा करियर जिसमें आपका ज़्यादातर समय काम करते हुए बीते और साल के लगभग 300 दिनों तक आप काम और यात्रा में व्यस्त हों, वहां रिलेशनशिप बना पाना बेहद मुश्किल काम होता है।
हालांकि, WWE सुपरस्टार ने इसका हल निकाल लिया है और वे कंपनी में ही अपना प्यार ढूंढ ले रहे हैं।
जानें, WWE के उन पांच सबसे बेहतरीन पावर कपल्स के बारे में जो सेट कर रहे हैं कपल गोल्स।
एलिस्टर ब्लैक और ज़ेलिना वेगा
पति रेसलर, लेकिन पत्नी है दूसरे रेसलर की मैनेजर
NXT पर काम करते समय ही एलिस्टर ब्लैक की मुलाकात ज़ेलिना वेगा से हुई थी और फिर इस जोड़ ने 2018 में शादी कर ली।
एलिस्टर ब्लैक फिलहाल मेन रोस्टर पर स्मैकडाउन लाइव में परफॉर्म कर रहे हैं तो वहीं ज़ेलिना वेगा अलग रोल में नजर आ रही हैं।
NXT के दिनों से ही ज़ेलिना ने एंड्राडे के मैनैजर का रोल निभाया है और फिलहाल एंड्राडे भी स्मैकडाउन लाइव में परफॉर्म कर रहे हैं।
मिज़ और मेर्सी
पत्नी के साथ रिंग से बाहर अपनी कला दिखा रहे हैं मिज़
द मिज़ ने लंबे समय तक खुद को WWE का सबसे खतरनाक विलेन बना रखा था और उन्होंने अपना करैक्टर ऐसा बनाया था कि उन्हें हर हाल में केवल जीत हासिल करने से ही मतलब था।
हालांकि, WWE से दूर मिज़ बेहद अलग अंदाज के हैं। 2014 में पूर्व WWE डिवाज चैंपियन मेर्सी के साथ विवाह करने के बाद मिज़ WWE को काफी बेहतर तरीके से प्रमोट करते हैं।
जिम्मी उसो और नेओमी
पति-पत्नी दोनों अपने डिवीजन के टॉप परफॉर्मर
टोटल डिवाज में लंबे समय तक जिम्मी उसो और नेओमी के रिश्ते को दिखाया गया था और फिर 2014 में दोनों ने शादी रचा ली।
शादी करने के बाद से दोनों एक ही ब्रांड पर लगातार परफॉर्म कर रहे हैं। जिम्मी अपने भाई जे उसो के साथ कंपनी के सबसे बेहतरीन टैग टीम रेसलर्स में से एक हैं।
नेओमी को महिला डिवीजन की सबसे घातक और कलात्मक रेसलर के रूप में जाना जाता है।
सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच
WWE के वर्तमान समय का सबसे ताकतवर कपल
सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच फिलहाल के समय में WWE के नए सबसे पावरफुल कपल हैं। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और बैकस्टेज पर उनकी किस करती हुई फोटो वायरल हुई थी।
जहां रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियन हैं तो वहीं बैकी रॉ विमेंस चैंपियन हैं। रॉलिंस तीन बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।
बैकी और सैथ फिलहाल के समय में रॉ के सबसे तगड़े रेसलर्स हैं।
ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन
WWE का ऑल टाइम पावरफुल कपल
इस बात में कोई शक नहीं है कि एक रेसलर के रूप में ट्रिपल एच WWE के लेजेंड हैं और उन्होंने लंबे समय तक फैंस का मनोरंजन किया है।
विंस मैकमैहन की बेटी स्टेफनी मैकमैहन ने WWE को आगे ले जाने के लिए खुद को अनगिनत स्टोरीलाइंल में शामिल किया है।
2003 में शादी करने के बाद फिलहाल ये जोड़ी WWE के लिए लगातार नए-नए काम कर रही है।