चैंपियन्स लीग: 5 खिलाड़ी जो लास्ट-16 में अपनी पूर्व टीमों के खिलाफ खेलने उतरेंगे
क्या है खबर?
चैंपियन्स लीग के ड्रॉ आने पर इस बात की पूरी संभावना रहती है कि कई खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम के खिलाफ उतरेंगे।
ऐसा बहुत बार हुआ है कि खिलाड़ी जिस स्टेडियम को अपना घर कहते थे उसमें उन्होंने दूसरी टीम के लिए मैच खेला।
बहुत से खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने पुराने क्लब छोड़कर नए क्लब में खूब नाम कमाया है।
जानिए कौन हैं वे पांच खिलाड़ी जो चैंपियन्स लीग के लास्ट-16 में अपनी पुरानी टीमों के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेंगे।
लेरॉय साने- शाल्के
जिस टीम के लिए डेब्यू किया अब उसी के खिलाफ खेलेंगे
लेरॉय साने ने 19 साल की उम्र में शाल्के के लिए रियल मैड्रिड के खिलाफ अपना चैंपियन्स लीग डेब्यू किया था।
मैच में शाल्के ने 4-3 से जीत दर्ज की थी और साने ने बॉक्स के बाहर से खूबसूरत गोल दागा था।
2016 में शाल्के छोड़कर मैनचेस्टर सिटी आने वाले साने में काफी सुधार हुआ है।
शाल्के के लिए उन्होंने 57 मैचों में 13 गोल दागे थे तो वहीं सिटी के लिए 106 मैचों में 31 गोल दाग चुके हैं।
मारियो मंजुकिच- एटलेटिको मैड्रिड
जिस टीम के लिए खेला एक सीजन अब उसी के खिलाफ खेलेंगे
मारियो मंजुकिच ने एटलेटिको मैड्रिड के लिए केवल एक ही सीजन खेला था लेकिन क्लब के फैंस उन्हें अब भी याद करते हैं।
मंजुकिच ने चिर-विरोधी रियल मैड्रिड के खिलाफ एटलेटिको की 4-0 की जीत में गोल दागा था।
युवेंटस ज्वाइन करने से पहले एटलेटिको के लिए एक सीजन में मंजुकिच ने 43 मैचों में 20 गोल दागे थे।
युवेंटस फैन भी मंजुकिच को बहुत ज़्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह खिलाड़ी टीम के लिए कड़ी मेहनत करता है।
डी मरिया- मैनचेस्टर यूनाइटेड
फैंस के निशाने पर होंगे क्लब के पूर्व खिलाड़ी
यदि कोई ऐसा खिलाड़ी है जो अवे लेग में फैंस के निशाने पर रहेगा तो वह निश्चित रूप से आंगेल डी मरिया हैं।
2014 में मैनचेस्टर यूनाइटेड आने वाले मरिया ने केवल एक सीजन बाद ही क्लब छोड़ दिया।
मरिया उस समय क्लब की रिकॉर्ड साइनिंग थे लेकिन उन्होंने क्लब छोड़ने से पहले अपने रिश्ते काफी खराब किए थे।
पेरिस सेंट जर्मन के लिए मरिया काफी अहम हैं और उन्होंने इस सीजन चैंपियन्स लीग में दो गोल दागे हैं।
सैमुअल उमतिति- ल्यॉन
जिस एकाडमी ने बनाया उसी के खिलाफ उतरेंगे मैदान में
सैमुअल उमतिति मशहूर ल्यॉन एकाडमी के प्रोडक्ट हैं और उन्होंने क्लब के लिए 170 मैच खेलते हुए दो खिताब भी जीते थे।
2016 में बार्सिलोना आने के बाद उमतिति स्पैनिश क्लब की डिफेंस का अटूट हिस्सा बन चुके हैं।
बार्सिलोना फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि वह चोट से उबरकर अपनी पूर्व टीम के खिलाफ अपना बेस्ट दें।
उमतिति का सामना अपने एकाडमी के दिनों के साथी खिलाड़ी नाबिल फेकिर और एंथनी लोपेस से होगा।
शकीरी- बायर्न म्यूनिख
जर्मन साइड के सामने होगा उनका ही हथियार
ज़ारदान शकीरी ने 2012 में बायर्न म्यूनिख ज्वाइन किया था और 2013 में ट्रेबल जीतने वाली म्यूनिख टीम का भी हिस्सा थे।
2014 में शकीरी बायर्न छोड़कर लिवरपूल आने के बेहद करीब थे लेकिन डील पूरी नहीं हो सकी।
हालांकि 2018 में इंटर मिलान और स्टोक सिटी होते हुए शकीरी आखिरकार लिवरपूल पहुंच ही गए।
लिवरपूल के लिए केवल नौ गेम स्टार्ट करने वाले शकीरी ने कुल 17 मैचों में पांच गोल और चार असिस्ट किए हैं।
जानकारी
फरवरी में शुरु होंगे नॉकआउट राउंड के मैच
चैंपियन्स लीग के नॉकआउट राउंड में टीमें एक होम और एक अवे मुकाबला खेलती हैं जिसके बाद एक टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है। पहले लेग के मुकाबले 12 फरवरी, 2019 से खेले जाएंगे। इसके बाद दूसरा लेग 5 मार्च, 2019 को खेला जाएगा।