न्यूजीलैंड बनाम भारत: वनडे सीरीज़ में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें
टी-20 सीरीज़ में इतिहास रचने के बाद अब भारतीय टीम को 05 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ का दूसरा मैच 08 फरवरी को ऑकलैंड में और तीसरा मैच 11 फरवरी को बे ओवल के माउंट माउनगानुई में खेला जाएगा। भारतीय टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए उसे वनडे सीरीज़ जीतने का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है। आइये जानें इस सीरीज़ में किन खिलाड़ी पर सभी की नज़रें रहेंगी।
न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ हैमिश बेनेट
तीन साल बाद न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज़ गेंदबाज़ हैमिश बेनेट ने टी-20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया। पांच मैचों की सीरीज़ में छह विकेट लेने वाले बेनेट न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। वहीं, बेनेट ने अपनी गेंदबाज़ी से भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी काफी परेशान किया। वनडे सीरीज़ में भी बेनेट का खेलना तय है। ऐसे में सभी की नज़रें बेनेट के प्रदर्शन पर ही रहेंगी।
चार नंबर के सबसे बड़े दावेदार श्रेयस अय्यर
टी-20 सीरीज़ में चार नंबर पर खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अय्यर ने इस सीरीज़ में 51.00 की औसत से 153 रन बनाए। वनडे सीरीज़ में भी अय्यर का चार नंबर पर खेलना तय है। ऐसे में अय्यर वनडे में भी खुद को साबित करना चाहेंगे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में अय्यर ने चार नंबर पर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में एक बार फिर सभी की नज़रें अय्यर पर रहेंगी।
भारतीय युवा तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर
युवा भारतीय तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया। शार्दुल ने जहां सीरीज़ के पांच मैचों में सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए। वहीं, सैनी को दो मैचों में दो सफलता मिली। भले ही सैनी को सिर्फ दो सफलता मिली, लेकिन कीवी बल्लेबाज़ उनके सामने संघर्ष करते दिख रहे थे। हालांकि, वनडे सीरीज़ में इन दोनों में से किसी एक को ही मौका मिलने की उम्मीद है।
न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स नीशम
वनडे सीरीज़ में जेम्स नीशम न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा हैं। नीशम निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। टी-20 सीरीज़ में न्यूजीलैंड को नीशम जैसे खिलाड़ी की कमी साफतौर पर खली। तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड चार गेंदो पर दो रन नहीं बना सका, वहीं चौथे टी-20 में 12 गेंदो पर 11 और पांचवें टी-20 में 44 गेंदो में 47 रन नहीं बने। ऐसे में वनडे सीरीज़ में ऐसे मौको पर नीशम टीम के काम आ सकते हैं।
भारत के युवा हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शिवम दुबे को हार्दिक पंड्या की जगह न्यूजीलौंड दौरे पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। टी-20 सीरीज़ में शिवम पूरी तरह से फ्लॉप रहे। सीरीज़ में शिवम ने 41 रन और दो विकेट अपने नाम किए। पांचवें टी-20 में तो शिवम ने टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर भी फेंका। ऐसे में अगर शिवम को वनडे सीरीज़ में मौका मिलता है, तो सभी की नज़रें उनपर ही रहेंगी।