IPL की नीलामी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इन खिलाड़ियों ने किया प्रभावित
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का समापन हो चुका है और तमिलनाडु को हराकर कर्नाटक ने लगातार दूसरी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। हर बार इस टूर्नामेंट का आयोजन IPL की नीलामी के बाद होता था जिससे कई खिलाड़ी अच्छी बोली हासिल करने में नाकाम हो जाते थे। इस बार इसका आयोजन IPL नीलामी से पहले हुआ है और इसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ी IPL में मंहगे दामों में बिक सकते हैं।
19 वर्षीय ओपनर बल्लेबाज ने किया सबसे ज़्यादा प्रभावित
कर्नाटक के लिए खेलने वाले 19 वर्षीय ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पड़िकल ने विजय हजारे ट्रॉफी मेें सबसे ज़्यादा रन बनाए। पड़िकल ने विजय हजारे वाली फॉर्म को जारी रखा और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी सबसे ज़्यादा रन बनाए। 12 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतकों की बदौलत पड़िकल ने 176 की स्ट्राइक रेट के साथ 580 रन बनाए। IPL के पिछले सीजन एक भी मैच नहीं खेलने वाले पड़िकल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिटेन किया है।
इस बार महंगे दाम में बिक सकते हैं किशोर
तमिलनाडु के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आर साई किशोर को इस बार की नीलामी में बड़ी कीमत मिल सकती है। किशोर ने ज़्यादातर गेंदबाजी पावरप्ले में करते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 20 विकेट चटकाए। बाएं हाथ के स्पिनर ने टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन 4.6 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की थी। पिछले सीजन किशोर को कोई खरीददार नहीं मिला था, लेकिन इस सीजन वह महंगे दाम में बिक सकते हैं।
यादव को रिटेन करना मुंबई के लिए हो सकता है सही फैसला
घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया है। यादव ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से ही संकेत दे दिया है कि उन्हें रिटेन करना मुंबई के लिए सही निर्णय साबित हो सकता है। मुंबई के लिए यादव ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले 11 मैचों में चार अर्धशतक लगाए और कुल 392 रन बनाए।
इस बार दिल्ली के लिए ज़्यादा मैच खेल सकते हैं पटेल
दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले सीजन केवल दो मैच खेलने वाले हर्षल पटेल की गेंदबाजी को तो सब जानते हैं, लेकिन इस बार मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का भी कमाल दिखाया। 12 मैचों में दो अर्धशतकों की बदौलत पटेल ने 374 रन बनाए और चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा उन्होंने 19 विकेट भी चटकाए और टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रहे।
चेन्नई दे सकती है गायकवाड़ को मौके
महाराष्ट्र के ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस सीजन दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। गायकवाड़ ने 11 मैचों में तीन अर्धशतकों सहित कुल 419 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 82* का रहा। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में शामिल गायकवाड़ की एमएस धोनी ने भी काफी सराहना की थी। इस प्रदर्शन के बाद गायकवाड़ को इस सीजन चेन्नई मौके दे सकती है।