Page Loader
अर्जेंटीनी टीम में लियोनल मेसी की जगह लेने की क्षमता रखते हैं ये 5 खिलाड़ी

अर्जेंटीनी टीम में लियोनल मेसी की जगह लेने की क्षमता रखते हैं ये 5 खिलाड़ी

लेखन Neeraj Pandey
Feb 06, 2019
08:00 pm

क्या है खबर?

फीफा वर्ल्ड कप 2018 में अर्जेंटीना के क्वार्टर फाइनल में हार के बाद लियोनल मेसी ने नेशनल टीम छोड़ने का ऐलान कर दिया। हालांकि, मेसी ने संन्यास की घोषणा नहीं की थी और केवल खुद को नेशनल टीम से दूर कर लिया था। लगातार खबरें आ रही हैं कि मेसी जल्द ही नेशनल टीम में वापसी करने वाले हैं। एक नजर उन 5 खिलाड़ियों पर जो मेसी के जाने के बाद अर्जेंटीनी टीम में उनकी जगह ले सकते हैं।

पाउलो डिबाला

डिबाला में है पूरी काबिलियत

युवेंटस के लिए खेलने वाले पाउलो डिबाला का खेल मेसी से काफी मिलता-जुलता है। वह भी बाएं पैर से खेलते हैं और उनकी ड्रिबलिंग भी शानदार है। डिबाला को अर्जेंटीना के लिए नेशनल टीम में जगह बमुश्किल ही मिलती है क्योंकि वह और मेसी दोनों एक ही स्थान पर खेलते हैं। हालांकि, मेसी की अनुपस्थिति में डिबाला टीम का अटैक कायदे से लीड कर सकते हैं और मेसी की जगह आराम से भर सकते हैं।

माउरो इकार्डी

लगातार दरवाजा खटखटा रहे हैं इकार्डी

इंटर मिलान के लिए खेलने वाले माउरो इकार्डी शानदार स्ट्राइकर हैं और अपने प्रदर्शन से वह लगातार टीम सिलेक्शन बोर्ड का दरवाजा खटखटा रहे हैं। पिछले चार में से तीन सीजन में लगातार 20 से ज़्यादा गोल दागने के बावजूद इकार्डी को अर्जेंटीना की नेशनल टीम में नहीं चुना गया। ऐसी खबरें आती हैं कि मेसी की वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिलती है लेकिन फिर भी वह मेसी की जगह लेने में सक्षम हैं।

मैनुअल लैंज़िनी

लैंज़िनी के पास है शानदार ड्रिबलिंग क्षमता

मैनुअल लैंज़िनी फिलहाल नेशनल टीम के साथ ट्रेनिंग के दौरान लगी चोट के कारण मैदान से बाहर हैं लेकिन उनके पास भी मेसी की तरह ही शनादार ड्रिबलिंग क्षमता है। वह अपने ड्रिबलिंग और शूटिंग की शक्ति के वजह से अपने क्लब और देश दोनों के लिए शानदार साबित हो सकते हैं। ड्रिबलिंग की वजह से ही उनकी तुलना मेसी के साथ की जाती है और उनमें मेसी की जगह लेने की काबिलियत है।

क्रिस्टियन पावोन

बोका जूनियर्स के साथ प्रभावित कर चुके हैं

फीफा वर्ल्ड कप 2018 में पावोन अर्जेंटीनी टीम का हिस्सा थे और उन्हें 22 नंबर की शर्ट प्रदान की गई थी। हालांकि, उनका प्रदर्शन ज़्यादा प्रभावी नहीं था। क्लब लेवल पर पावोन ने बोका जूनियर्स के शानदार खेल दिखाते हुए लोगों को प्रभावित करने का कम किया है। वह एक शानदार विंग खिलाड़ी हैं। पावोन के पास स्पीड के साथ ही स्किल भी है जो अर्जेंटीनी अटैक के लिए मददगार साबित हो सकती है।

लउतारो मार्टिनेज़

अर्जेंटीना का भविष्य बन सकते हैं मार्टिनेज़

21 वर्षीय मार्टिनेज़ ने समर में इंटर मिलान क्लब ज्वाइन किया है और उन्हें वहां माउरो इकार्डी से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। उन्हें वर्ल्ड कप के लिए अर्जेंटीना की प्रारंभिक टीम में भी चुना गया था लेकिन फाइनल टीम में उन्हें जगह नहीं मिली थी। मार्टिनेज़ ने कोपा लिबरेटाडोर्स में हैट-ट्रिक लगाते हुए फुटबॉल करियर की शानदार शुरुआत की थी और उनके पास अर्जेंटीना का भविष्य बनने की क्षमता है।