प्रीमियर लीग: इन 5 खिलाड़ियों को वापस लीग में देखना जरूर पसंद करेंगे फैंस
प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे मशहूर फुटबॉल लीग है और इसको चाहने वाले पूरी दुनिया में फैले हैं। इस लीग ने वर्ल्ड फुटबॉल को कई बड़े खिलाड़ी दिए हैं जो आज दुनिया के कोने-कोने में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर रहे हैं। कुछ खिलाडि़यों ने प्रीमियर लीग भले ही छोड़ दिया, लेकिन आज भी लोग उन्हें लीग में वापस खेलते हुए देखना चाहते हैं। जानें, उन 5 खिलाड़ियों के नाम जिन्हें हम वापस प्रीमियर लीग में देखना चाहेंगे।
बेल को करनी चाहिए घर वापसी
टॉटेन्हम के लिए खेलते समय 2013 में गारेथ बेल ने रिकॉर्ड मूव में रियल मैड्रिड ज्वाइन किया था, लेकिन स्पेन मैं बेल सफल नहीं हो सके हैं। लगभग छह साल मैड्रिड में बिता चुके बेल मैड्रिड के लिए 229 मुकाबलों में 102 गोल दागे हैं। लगातार चोट से जूझने वाले बेल की चोट से लॉस ब्लांकोस फैंस काफी थक चुके हैं, और अपने करियर को दोबारा स्टार्ट करने के लिए बेल को घर वापस आ जाना चाहिए।
वेस्ट हाम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी
दिमित्री पायेट ने 2015 में वेस्ट हाम को ज्वाइन किया था और अपने डेब्यू मुकाबले में ही उन्होंने वेस्ट हाम को एमिरात स्टेडियम में मशहूर जीत दिलाई थी। दो साल तक क्लब के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद 2017 में पायेट ने खुलासा किया था कि वह मार्सेले में अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। भले ही उन्होंने परिवार के लिए प्रीमियर लीग छोड़ दिया, लेकिन आज भी लोग उन्हें प्रीमियर लीग में देखना पसंद करेंगे।
चेल्सी को दो लीग टाइटल जिताने वाला स्ट्राइकर
डिएगो कोस्ता वर्तमान समय के सबसे मेहनती और क्रिएटिव स्ट्राइकर्स में से एक हैं। प्रीमियर लीग में कोस्ता ने जो जुनून दिखाया था वह बेहद कम स्ट्राइकर्स द्वारा ही देखने को मिला है। ब्राज़ील में जन्में कोस्ता ने चेल्सी के लिए खेलते हुए उन्हें दो बार लीग टाइटल जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। कोस्ता ने चेल्सी के लिए खेलते हुए 120 मैचों में 59 गोल दागे थे।
लिवरपूल के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी
वर्तमान समय में बार्सिलोना के लिए खेल रहे ब्राज़ीली मिडफील्डर फिलिपे कुटीनियो वर्तमान समय के बेस्ट अटैकिंग मिडफील्डर्स में से एक हैं। लिवरपूल के लिए खेलते हुए उन्होंने 201 अपिएरेंस में 54 गोल और 44 असिस्ट किए थे। लिवरपूल के अटैक के वह काफी भरोसेमंद खिलाड़ी थे। जो मौके कुटीनियो को लिवरपूल में मिल रहे थे वह उन्हें बार्सिलोना में नहीं मिल पा रहे हैं और यदि वह लिवरपूल आ जाएं तो फैंस को काफी खुशी होगी।
सिटी में अपनी प्रतिभा दिखाने वाला खिलाड़ी
एडिन ज़ेको काफी दुर्भाग्यशाली थे क्योंकि उन्हें मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलते हुए सर्जियो अगुएरो के साथ प्रतिस्पर्धा करनी पड़ी। अगुएरो जैसे खिलाड़ी के टीम में होने के कारण ज़ेको को टीम में जगह बनाने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी, लेकिन फिर भी ज़ेको ने 187 मैचों में 72 गोल दागे थे। रोमा के लिए खेल रहे ज़ेको गजब का खेल दिखा रहे हैं और वह किसी भी प्रीमियर लीग क्लब के लिए शानदार साबित हो सकते हैं।