कैरेबियन प्रीमियर लीग: इन पांच खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें
कोरोना के कारण लगे ब्रेक के बाद पहली टी-20 लीग आयोजन के लिए तैयार है। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के रूप में कोरोना ब्रेक के बाद पहली टी-20 लीग खेली जानी है और इसकी शुरुआत 18 अगस्त से होनी है। बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेली जाने वाली इस लीग में कई खिलाड़ी अपना जौहर दिखाने को बेताब हैं। एक नजर डालते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों पर जिन पर सभी की निगाहें होंगी।
IPL से पहले फॉर्म में आना चाहेंगे हेटमायर
2016 से CPL का हिस्सा रहने वाले युवा बल्लेबाज शिमरॉन हेटमार ने 25 मैचों में 664 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। गुयाना अमेजन वारियर्स के लिए हेटमायर इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आठ करोड़ रूपये से ज़्यादा की कीमत में खरीदा है और वह CPL में अच्छी फॉर्म हासिल करके IPL में भी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
41 की उम्र में भी हाई जोश दिखाना चाहेंगे ताहिर
गुयाना अमेजन वारियर्स के लिए इस सीजन मैदान में उतरने के लिए तैयार पूर्व दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने CPL में 21 मैचों में 32 विकेट लिए हैं। 300 टी-20 मैच पूरे करने से केवल 10 मैच दूर ताहिर अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करना चाहेंगे। खेल के प्रति ताहिर का जुनून काफी ज़्यादा है, लेकिन 41 की उम्र पार कर चुके होने के बाद उनका जोश देखना होगा।
CPL खेलने वाले पहले भारतीय और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनेंगे तांबे
41 साल की उम्र में IPL डेब्यू करके रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय लेग स्पिनर प्रवीण तांबे एक और रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहे हैं। तांबे 48 साल के हैं और वह CPL खेलने वाले पहले भारतीय बनने वाले हैं। इसके अलावा वह CPL डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बनेंगे। 61 टी-20 मैच खेल चुके तांबे एक बार उम्र को महज एक नंबर साबित करना चाहेंगे।
पहली बार में ही छाप छोड़ना चाहेंगे लमिछाने
दुनियाभर की तमाम टी-20 लीग्स का हिस्सा बन चुके नेपाली लेग स्पिनर संदीप लमिछाने पहली बार CPL में हिस्सा लेने वाले हैं। जमैका तल्वहाज ने इस सीजन के लिए लमिछाने को साइन किया है और वह पहले सीजन में ही अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। IPL, BBL और PSL जैसी लीग्स में खेल चुके लमिछाने टी-20 में 105 विकेट ले चुके हैं और उन्होंने कम उम्र में भी अपनी अलग पहचान बनाई है।
हर सीजन की तरह इस सीजन भी प्रभावित करना चाहेंगे नरेन
CPL में चौथे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले सुनील नरेन हर सीजन की तरह इस सीजन भी प्रभावित करना चाहेंगे। नरेन ने 71 मैचों में 72 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी 5.52 की रही है। 336 टी-20 में 379 विकेट ले चुके नरेन टी-20 में अपने 400 विकेट पूरे करने की भी कोशिश करेंगे। इसके बाद उन्हें IPL जैसे मेगा इवेंट में भी हिस्सा लेना है।