प्रो कबड्डी लीग 2019: फाइनल मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 2019 का फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर, शनिवार को खेला जाएगा।
दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) और बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) के बीच अहमदाबाद के एकाना स्टेडियम में ये फाइनल होगा।
दोनों ही टीमें पहली बार फाइनल में पहुंची हैं और इस साल भी एक नया चैंपियन देखने को मिलेगा।
जानें उन पांच खिलाड़ियों के नाम जिन पर फाइनल में होंगी सबकी निगाहें।
नवीन कुमार
इस सीजन रुकने का नाम नहीं ले रही 'नवीन एक्सप्रेस'
इस सीजन दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने सनसनी मचाई है और एक अंतिम बार वह शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
नवीन ने इस सीजन कुल 21 और लगातार 20 सुपर टेन लगाए हैं। उन्होंने एक सीजन में सबसे ज़्यादा सुपर टेन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
बंगाल के खिलाफ लीग चरण में खेले दोनों मैचों में नवीन ने कुल 26 प्वाइंट्स हासिल किए थे और उनके निशाने पर रिंकू नरवाल रहे थे।
सुकेश हेगड़े
सुकेश हेगड़े से होंगी उम्मीदें
बंगाल वारियर्स के लिए पूरे सीजन सब्सीच्यूट खिलाड़ी के तौर पर खेलने वाले सुकेश ने हर मौके पर खुद को साबित किया है।
सेमीफाइनल मुकाबले में भी सुकेश ने मनिंदर सिंह की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन किया और आठ रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे।
सुकेश ने भले ही इस सीजन 15 मैचों में केवल 55 प्वाइंट्स हासिल किए हैं, लेकिन वह ऐसे रेडर हैं जो कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं।
रविंदर पहल
एंकल होल्ड से प्रभावित करना चाहेंगे 'द हॉक'
लीग के दिग्गज डिफेंडर्स में से एक दिल्ली के दबंग रविंदर पहल ने इस सीजन अपनी निडर डिफेंडिंग से काफी प्रभावित किया है।
रविंदर के एंकल होल्ड और बैक बोल्ड काफी खतरनाक होते हैं जिनसे बचना किसी रेडर के लिए काफी मुश्किल होता है।
इस सीजन रविंदर ने 22 मैचों में 62 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए हैं। यदि वह एडवांस टैकल में गलती नहीं करते हैं तो बंगाल के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
बलदेव सिंह
इस सीजन काफी प्रभावित करने वाले डिफेंडर
बंगाल के राइट कॉर्नर बलदेव सिंह ने इस सीजन काफी प्रभावित किया है और उनके एरिया में आने वाले रेडर्स हमेशा मुश्किल में रहे हैं।
23 मैचों में 65 टैकल प्वाइंट्स और छह हाई फाइव ले चुके बलदेव को एडवांस टैकल्स के लिए जाना जाता है।
बलदेव रेडर्स का इंतजार करने की बजाय उन पर आक्रमण करना पसंद करते हैं और नवीन कुमार को रोकने की हिम्मत उन्हीं में है।
विजय
मैच के हिसाब से प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी
दिल्ली के आलराउंडर विजय खेल को काफी बेहतरीन तरीके से समझने वाले खिलाड़ी हैं।
विजय बहुत ज़्यादा प्वाइंट्स लेने के लिए नहीं जाने जाते हैं, लेकिन वह गेम की पेस को कंट्रोल करने में माहिर हैं।
इस सीजन विजय 45 रेड और 14 टैकल प्वाइंट्स ले चुके हैं।
पटना पाइरेट्स के खिलाफ सुपर टेन लगाकर उन्होंने दिखाया था कि टीम के रेडर्स के फेल होने पर वह जिम्मेदारी लेने की क्षमता रखते हैं।