Page Loader
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी सबकी निगाहें

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी सबकी निगाहें

लेखन Neeraj Pandey
Mar 09, 2020
12:12 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में क्लीन स्वीप कर दिया है और अब वे तीन मैचों की ही वनडे सीरीज़ के लिए भारत आ रहे हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ की शुरुआत 12 मार्च से होगी जिसके लिए दोनों देश अपनी-अपनी टीम घोषित कर चुके हैं। इस सीरीज़ में कई खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे। एक नजर डालते हैं उन पांच खिलाड़ियों पर जिनके प्रदर्शन पर होंगी सबकी निगाहें।

#1

वापसी को यादगार बनाना चाहेंगे पंड्या

स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पिछले साल सितंबर में भारत के लिए आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ खेला था। हाल ही में पंड्या ने लगभग पांच महीनों बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और दो टी-20 शतक लगाए जिसमें 158 रनों की पारी भी शामिल है। नेशनल टीम में अपनी वापसी को पंड्या शानदार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे और टी-20 विश्व कप को देखते हुए उनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी।

#2

भारत में अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे दक्षिणी अफ्रीकी कप्तान

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान क्विंटन डि कॉक ने होम सीजन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत में डि कॉक का प्रदर्शन अच्छा रहा है और वे इसे जारी रखने की कोशिश करेंगे। स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को अच्छे से खेल सकने वाले डि कॉक पावरप्ले के ओवरों में तेजी से रन बनाने के अलावा लंबी पारियां खेलने में भी सक्षम हैं और वह भारत के लिए सिरदर्द बन सकते हैं।

#3

भुवनेश्वर पर होगा अच्छे प्रदर्शन का दबाव

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए पिछले 3-4 महीने अच्छे नहीं गए हैं और चोटों के चलते उन्हें लगातार टीम से बाहर रहना पड़ा है। इस बात में कोई शक नहीं है कि भुवनेश्वर टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन वर्तमान समय की प्रतियोगिता को देखते हुए उन पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा। भुवनेश्वर के दिमाग में टी-20 विश्व कप टीम में जगह बनाने का विचार भी चल रहा होगा।

#4

भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं मलान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले 23 वर्षीय ओपनर बल्लेबाज जानेमान मलान का भविष्य काफी उज्जवल दिख रहा है। दूसरे वनडे में उन्होंने 129 रनों की नाबाद पारी खेली थी और अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 272 का टार्गेट हासिल कर लिया था। शुरुआत में उन्हें भारत दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन अब वह टीम का हिस्सा हैं। अच्छी तकनीकी वाले मलान भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

#5

क्या वापसी करने में सक्षम होंगे शॉ?

युवा भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ के लिए न्यूजीलैंड दौरा मिला-जुला रहा था। टेस्ट सीरीज़ में एक अर्धशतक लगाने वाले शॉ की तकनीकी को लेकर सवाल खड़े हुए थे। हालांकि, सात पारियों में एक अर्धशतक लगा पाना शॉ के लिए मुश्किल खड़ा करने वाली चीज रही। रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के बाहर होने की स्थिति में शॉ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग कर सकते हैं और देखना होगा कि क्या वह वापसी कर सकेंगे अथवा नहीं।