भारत बनाम इंग्लैंड: अंतिम टेस्ट में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सबकी निगाहें
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला 4 मार्च (गुरुवार) से अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिहाज से भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है तो वहीं इंग्लैंड भी सीरीज को ड्रॉ कराने की पूरी कोशिश करेगी। इसी कड़ी में एक नजर उन पांच खिलाड़ियों पर जिनके प्रदर्शन पर रहेंगी सबकी निगाहें।
एक बार फिर घातक सिद्ध हो सकते हैं अक्षर पटेल
दूसरे टेस्ट के दौरान ही अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल अंग्रेजों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल बनते दिख रहे हैं। अहमदाबाद में ही खेले गए डे-नाइट टेस्ट में अक्षर ने 11 विकेट लिए थे और अंग्रेजों को काफी ज्यादा परेशान किया था। अक्षर को सीधी और तेज गेंदों पर लगातार विकेट मिल रहे हैं और यदि पिच ने जरा सा भी मदद दी तो एक बार फिर वह अंग्रेजों के लिए घातक सिद्ध होंगे।
अपनी टीम के लिए सीरीज ड्रॉ कराना चाहेंगे जो रूट
पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने के बाद से जो रूट लगातार संघर्ष करते दिखे हैं। फिलहाल पूरी इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी उन पर ही निर्भर दिखती है और यदि वही रन नहीं बना पा रहे तो अन्य बल्लेबाजों का हाल सभी को पता है। तीन टेस्ट में 333 रनों के साथ रूट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अंतिम टेस्ट में अच्छी पारी खेलकर वह अपनी टीम के लिए सीरीज ड्रॉ कराना चाहेंगे।
कोहली के शतक की सभी देख रहे राह
भारतीय कप्तान विराट कोहली नवंबर 2019 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगा सके हैं। लंबे समय से उन्हें और उनके फैंस को एक शतक की जरूरत है, लेकिन अब तक वह पूरी नहीं हो सकी है। इस सीरीज की अधिकतर पारियों में कोहली सेट होने के बाद आउट हुए हैं, लेकिन अंतिम टेस्ट में वह कोई भी गलती नहीं करना चाहेंगे और सीरीज की समाप्ति एक शतक के साथ करना चाहेंगे।
टर्न और बाउंस से एक बार फिर प्रभावित करना चाहेंगे लीच
इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने इस दौरे पर काफी अधिक प्रभावित किया है। अब तक खेले तीन टेस्ट में लीच 16 विकेट ले चुके हैं और 10 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते इंग्लिश गेंदबाज हैं। लीच ने दिखाया है कि लंबे से लंबा स्पेल डाल सकते हैं और रफ का इस्तेमाल अच्छे से कर सकते हैं। लंबे कद के होने के कारण उन्हें अतिरिक्त उछाल भी मिलता है।
एक अच्छी पारी जरूर खेलना चाहेंगे पुजारा
भारतीय मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए यह सीरीज ज्यादा अच्छी नहीं गई है। तीन टेस्ट की पांच पारियों में पुजारा 23.20 की औसत के साथ केवल 116 रन बना सके हैं। इस सीरीज में पुजारा के बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला है। वह इस मैदान पर इंग्लैंड के ही खिलाफ एक दोहरा शतक लगा चुके हैं। ऐसे में वह सीरीज का समापन एक अच्छी पारी के साथ करना चाहेंगे।