प्रो कबड्डी लीग: इस सीजन की नीलामी में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के लिए स्टेज सेट हो चुका है। टीमों ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सीजन के लिए नीलामी 8-9 अप्रैल को मुंबई में होनी है जिसमें इस बार भी हर फ्रेंचाइजी बढ़िया से बढ़िया खिलाड़ियों को अपनी टीम में लेने की कोशिश करेंगे। एक नजर उन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर जिन पर इस सीजन की नीलामी में रहेंगी सबकी निगाहें।
पिछले सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी
मोनू गोयत को पिछले सीजन हरियाणा स्टीलर्स ने 1.51 करोड़ रूपए में खरीदा था। हालांकि, टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा और वे जोन A में आखिरी स्थान पर रहे थे। यदि मोनू के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर निगाह डालें तो उन्होंने 20 मैचों में 164 अंक हासिल किए थे। हर मैच में लगभग आठ अंक का औसत खराब नहीं कहा जा सकता है। इस बार की नीलामी में भी मोनू पर बड़ा दांव खेला जा सकता है।
प्रो कबड्डी में इतिहास बनाने वाले डिफेंडर
नितेश कुमार ने पिछला सीजन यूपी योद्धा के लिए खेला था और अपनी टीम को प्ले-ऑफ में पहुंचाया था। प्रो कबड्डी इतिहास में एक सीजन में 100 टैकल प्वाइंट हासिल करने वाले नितेश पहले डिफेंडर हैं और उन्होंने यह कारनामा पिछले सीजन ही किया था। इतने बढ़िया प्रदर्शन के बावजूद नितेश को रिलीज किया जाना काफी चौंकाने वाली बात है, लेकिन इस सीजन की नीलामी में उन पर कोई भी टीम बड़ा दांव खेल सकती है।
प्रो कबड्डी के पोस्टर व्बॉय
राहुल चौधरी को पिछले सीजन भी तेलुगु टाइटंस ने रिलीज कर दियाा था, लेकिन नीलामी में उन्हें 1.29 करोड़ रूपए में खरीद भी था। राहुल ने पिछले सीजन 21 मैचों में 166 रेड अंक हासिल किए थे और अपना काम बखूबी निभाया था। टूर्नामेंट जीतने के लिए पूरी टीम को सहयोग देना पड़ता है। इस सीजन एक बार फिर राहुल के इतिहास को देखते हुए उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों में बिड वॉर हो सकती है।
पहले सीजन में ही धमाल मचाने वाले रेडर
सिद्धार्थ देसाई ने पिछले सीजन पहली बार प्रो कबड्डी लीग खेला था और यू मुंबा के लिए 21 मैचों में 221 अंक हासिल किए थे। इतनी धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद मुंबा ने उन्हें रिलीज करने का निर्णय लिया। ऐसा भी हो सकता है कि मुंबा उन्हें वापस खरीदे। हालांकि, मुंबा के लिए सिद्धार्थ को खरीद पाना आसान नहीं होगा क्योंकि हर टीम उन्हें खरीदना चाहेगी और ऐसे में उन्हें खरीदने वाली टीम को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
प्रदर्शन से खुद को भविष्य का सुपरस्टार बता चुके रेडर
इसी साल फरवरी में 19 साल के हुए नवीन कुमार ने पिछले सीजन 18 साल की उम्र में दबंग दिल्ली के लिए प्रो कबड्डी डेब्यू किया था। पहले सीजन में ही नवीन ने 22 मैचों में 177 रेड प्वाइंट हासिल किए थे। अपने प्रदर्शन से नवीन ने दिखाया था कि वह लीग के भविष्य के स्टार हैं। इस सीजन नीलामी में नवीन को कई टीमें अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश करेंगी।