AFC एशियन कप: 5 खिलाड़ी जिन्हें यूरोप के टॉप क्लब्स से मिले शानदार ऑफर्स
AFC एशियन कप खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है। 24 में से 22 टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं और जापान व कतर के बीच इसका फाइनल खेला जाना है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया और इसी बीच कुछ खिलाड़ियों ने यूरोप के टॉप क्लब्स को अपनी परफॉर्मेंस से प्रभावित भी किया। एशियन कप के प्रदर्शन के आधार पर कुछ खिलाड़ी यूरोप गए तो कुछ एशिया में ही बने रहे।
एस्पान्यौल ने किया साइन
चीन के फारवर्ड खिलाड़ी वू लेइ ने भी कई यूरोपियन क्लब्स को अपनी ओर खींचा था। भले ही एशियन कप में वह अपने बेस्ट पर नहीं थे, लेकिन फिर भी उनके पिछले प्रदर्शनों के दम पर उन्हें ला-लीगा जाने का मौका मिल गया। विंगर खिलाड़ी ने एस्पान्यौल ज्वाइन किया है और उनकी डील लगभग £31.5 लाख में फाइनल हुआ है। वह स्पैनिश टॉप फ्लाइट में खेलने वाले दूसरे चाइनीज प्लेयर बने हैं।
वटफोर्ड ने किया था बिड!
साउथ कोरिया के युवा डिफेंडर किम मिन-जे ने एशियन कप में शॉलिड डिफेंडिंग का नजारा पेश किया था। उनके प्रदर्शन को देखते हुए प्रीमियर लीग साइड वटफोर्ड उनसे काफी ज़्यादा लिंक हुई थी। रिपोर्ट्स की माने तो वटफोर्ड ने 22 वर्षीय डिफेंडर के लिए बिड भी कर दी थी। हालांकि, किम ने एशिया में ही रहने का निर्णय लिया और बाद में वह बीज़िंग गुऑन क्लब चले गए।
यूरोप के बड़े क्लबों ने दिया ऑफर
इराक के 18 वर्षीय स्ट्राइकर मोहनद अली एशियन कप में शानदार फॉर्म में थे। भले ही उनकी टीम राउंड ऑफ 16 तक ही जा सकी, लेकिन उन्होंने दो शानदार गोल दागे। उनके प्रदर्शन ने विश्व के सबसे बड़े क्लबों में से एक युवेंटस को प्रभावित किया। हालांकि, अली के क्लब ने उन्हें यूरोप जाने की छूट नहीं दी। अली के लिए बेनेफिका, ग्लाटसराय, जेंक और युवेंटस जैसे क्लबों से ऑफर आए थे।
जापानी क्लब छोड़कर सउदी के क्लब को किया ज्वाइन
मिलोस डेगेनेक ने यूथ लेवल पर ऑस्ट्रेलिया और सर्बिया दोनों को रिप्रजेंट किया था, लेकिन 2016 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना सीनियर डेब्यू किया। सेंटर बैक खिलाड़ी ने सर्बियन क्लब रेड स्टार बेलग्रेड को छोड़कर पिछले ही साल जापानी क्लब योकोहामा को ज्वाइन किया था। हालांकि, इस साल एशियन कप शुरु होने के बाद ही उन्होंने एक बार फिर क्लब बदला है। उन्होंने सउदी अरब के क्लब अल-हिलाल रियाद के साथ £30 लाख का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।
न्यूकासल यूनाइटेड ने दिया ऑफर
ईरान के लेफ्ट बैक खिलाड़ी मिलाद मोहम्मदी ने एशियन कप में शानदार खेल दिखाया। अपने देश को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचाने में उन्होंने अहम भूमिका अदा की थी। इस दौरान उन्होंने कई टॉप यूरोपियन क्लबों को अपनी तरफ खींचा था। राफा बेनिट्ज द्वारा मैनेज की जा रही प्रीमियर लीग साइड न्यूकासल यूनाइटेड ने मिलादी में काफी इंट्रेस्ट दिखाया था। मिलादी के क्लब ने उन्हें जाने की परमिशन भी दे दी थी, लेकिन दुर्भाग्यवश डील फाइनल नहीं हो सकी।