IPL 2020: नीलामी में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रें
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न यानी IPL 2020 की की नीलामी का आयोजन गुरुवार 19 दिसंबर को कोलकाता में होना है। इस बार की नीलामी में भी कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश की हो सकती है। सभी टीमों ने इस मेगा इवेंट की तैयारी कर ली है। IPL 2020 की नीलामी में कुल 332 खिलाड़ियों पर बोली लगेंगी, जिसमें से सभी टीमें 73 खिलाड़ियों को खरीद सकेंगी। आइये जानें नीलामी में किन खिलाड़ियों पर सभी की नज़रें रहेंगी।
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल को नीलामी में हर टीम अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी। मैक्सवेल का बेस प्राइज़ दो करोड़ रुपये है। मैक्सवेल को टी-20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी कहा जाता है। मिडिल ऑर्डर का यह विस्फोटक बल्लेबाज़ ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी कर सकता है। टी-20 क्रिकेट के 251 मैचों में मैक्सवेल के नाम 154.94 के स्ट्राइक रेट से 5,589 रन और 85 विकेट हैं। IPL में मैक्सवेल दिल्ली, मुंबई और पंजाब के लिए खेल चुके हैं।
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले यशस्वी जसस्वाल
17 वर्षीय लेफ्ट हैंड विस्फोटक बल्लेबाज़ यशस्वी जयस्वाल घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं। यशस्वी ने विजय हज़ारे में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया था। लिस्ट-ए क्रिकेट के 13 मैचों में इस खिलाड़ी के नाम 779 रन हैं। हालांकि, यशस्वी ने अभी तक टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी की झलक वह विजय हजारे में दे चुके हैं। यशस्वी के नाम लिस्ट-ए में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है।
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ क्रिस लिन
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन को पिछले सीज़न में 13 मैचों में 405 रन बनाने के बावजूद कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने रिलीज़ कर दिया था। लिन में हाल ही में समाप्त हुई अबु धाबी टी-10 लीग में धुंआधार बल्लेबाज़ी की थी। 10 ओवर की इस लीग में लिन तीन बार शतक लगाने के करीब पहुंचे थे। IPL 2020 की नीलामी में लिन का बेस प्राइज़ दो करोड़ रुपये है। इस फॉर्मेट में लिन के नाम 4,434 रन हैं।
वेस्टइंडीज़ के शिमरन हेटमायर
वेस्टइंडीज़ के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ और वनडे सीरीज़ के पहले मैच में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। पिछले सीज़न में हेटमायर RCB की टीम का हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें अगले सीज़न के लिए रिलीज़ कर दिया था। पिछली नीलामी में हेटमायर काफी महंगे बिके थे। इस बार भी हेटमायर के लिए टीमें मोटी रकम दें सकती हैं। इस फॉर्मेट में एक शतक और पांच अर्धशतक हैं।
ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस
इस साल सिर्फ 11 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 54 विकेट लेने वाले पैट कमिंस ने वनडे के भी 16 मैचों में इस साल 31 विकेट लिए हैं। मौजूदा वक्त में बड़े-बड़े बल्लेबाज़ कमिंस के सामने रन बनाने में फेल हो रहे हैं। कमिंस के इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस लीग में सबसे ज्यादा रकम में बिकने वाला खिलाड़ी माना जा रहा है। IPL 2020 की नीलामी में कमिंस का बेस प्राइज़ दो करोड़ रुपये है।