WWE: जानें कौन हैं कंपनी के 5 सबसे मूल्यवान रेसलर्स
WWE विश्व की सबसे बड़ी रेसलिंग प्रमोशन है और यह लगातार अपने फैंस को कुछ नया देने की कोशिश करती है। कंपनी ने कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं, लेकिन फिर इसके सुपरस्टार्स ने इसे नंबर वन बनाए रखने में अपना पूरा योदगान दिया है। कई ऐसे रेसलर्स रहे हैं जिनका कंपनी के इतिहास में काफी ऊंचा स्थान है। एक नजर कंपनी के 5 सबसे मूल्यवान रेसलर्स पर।
रिंग में जलवा दिखाने वाले समोअन रेसलर
भले ही द रॉक रेसलिंग जगत के सबसे चर्चित सितारे है, लेकिन फिर भी उन्हें कई रेसलर्स के पीछे रहना पड़ा है। स्टीव ऑस्टिन द्वारा एटीट्यूड एरॉ की शुरुआत किए जाने के बाद रॉक ने मौके का फायदा उठाया और खुद को कंपनी की आंखों का तारा बना लिया। हालांकि, हॉलीवुड में काफी ज़्यादा काम हो जाने के कारण रॉक ने रिंग को अलविदा कह दिया।
लंबे समय तक कंपनी का चेहरा रहने वाले स्टार
बॉडीबिल्डिंग से करियर की शुरुआत करने वाले जॉन सीना ने WWE में आने के बाद बेहद जल्दी सफलता हासिल की थी। लगभग 1 दशक से ज़्यादा का समय सीना ने कंपनी का चेहरा रहते हुए बिताया है। 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रहने वाले सीना ने हाल ही में हॉलीवुड में काम करना शुरु किया है और फिलहाल वह कंपनी में बेहद कम ही मौकों पर दिखाई देते हैं।
उम्र ढल जाने के बाद भी कंपनी की सेवा कर रहा सुपरस्टार
द अंडरटेकर को रेसलिंग जगत के सबसे बड़े और महान सितारों में से एक माना जाता है। डेडमैन ने लगभग तीन दशक से ज़्यादा का समय WWE रिंग में बिताया है और कई बार रिंग से दूर होने के बाद भी उन्होंने वापसी की है। 54 साल के हो चुके अंडरटेकर अभी भी रिटायर नहीं हुए हैं और कई मौकों पर उन्होंने वापसी करके WWE फैंस को सरप्राइज दिया है।
एटीट्यूड एरा को सफल बनाने वाला रेसलर
स्टीव ऑस्टिन ने एटीट्यूड एरा को सफल बनाने में सबसे बड़ा योदगान दिया था। जब कंपनी को एक ऐसे सुपरस्टार की जरूरत थी जो उसके फैंस को दमदार मुकाबले देने की क्षमता रखता हो तब ऑस्टिन ने तहलका मचा दिया था। ऑस्टिन ने रिंग में रेसलर्स से लेकर विंस मैकमैहन और उनके परिवार तक के साथ ऐसा व्यवहार किया था कि उन्हें आज भी कंपनी के खतरतनाक हील्स में से एक माना जाता है।
कंपनी का सबसे स्टाइलिश सुपरस्टार
शॉन माइकल्स ने 90 के दशक में कंपनी में कदम रखा था और फिर 1998 में उन्हें चोट के कारण संन्यास लेना पड़ा था। हालांकि, 2000 में एक बार फिर माइकल्स ने रिंग में वापसी की और खुद को कंपनी का हाल ऑफ फेमर बना लिया। हर्ट ब्रेक किड नाम से मशहूर माइकल्स ने कंपनी के लिए कई अदभुत मैच लड़े और ट्रिपल एच के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया।