WWE: कंपनी की 5 सबसे ज़्यादा अंडररेटेड महिला रेसलर्स
WWE ने महिला रेसलर्स को लेकर कई सराहनीय कदम उठाए हैं और अब उन्हें पुरुषों के बराबर स्क्रीन पर आने का मौका दिया जा रहा है। हालांकि, रोस्टर पर मौजूद हर महिला रेसलर की किस्मत इतनी अच्छी नहीं रहती की उन्हें रिंग में आने का मौका बराबर मिलता रहे। कुछ महिला रेसलर्स को तो शानदार काम करने के बाद भी ख्याति नहीं मिल पाती है। एक नजर WWE की सबसे ज़्यादा अंडररेटेड महिला रेसलर्स पर।
नहीं दिया गया मेहनत का पूरा श्रेय
एटीट्यूड एरा से लेकर रुथलेस एग्रेशन एरा तक WWE के पास गिनी-चुनी महिला रेसलर्स थीं। ट्रिश स्ट्रेटस, लीटा और विक्टोरिया उन महिला रेसलर्स में प्रमुख थीं। हालांकि, WWE फैंस को विक्टोरिया का नाम नहीं याद होगा क्योंकि कंपनी ने कभी उन्हें उस तरीके से प्रदर्शित नहीं किया। विक्टोरिया को हाल ऑफ फेम में भी शामिल नहीं किया गया और फिर उनके TNA में चले जाने के बाद चीजें और खराब हो गईं।
इन-रिंग स्किल की नहीं हुई बड़ाई
निकी बेला रिंग में चाहे जो कर लें, लेकिन लोग केवल उनकी खूबसूरती देखते हैं और इस पर नजर रखते हैं कि वह किसे डेट कर रही हैं। रिंग में बेला को उतने मौके नहीं दिए गए जितने की वह हकदार थीं। एवॉल्यूशन में बेला ने रोंडा राउज़ी के खिलाफ मेंन इवेंट पर मुकाबला लड़ा था और वह कंपनी में चैंपियन भी रहीं, लेकिन कंपनी से जाने के बाद उन्हें कोई याद नहीं कर रहा है।
लगभग एक दशक से कंपनी में हैं, लेकिन नहीं दिया जाता है मौका
नताल्या कंपनी में आने वाली पहली थर्ड जेनरेशन महिला रेसलर थीं और उनके पास रेसलिंग फैंस को खुश करने के सारे स्किल्स थे। लगभग एक दशक से ज़्यादा समय कंपनी में बिता चुकीं नताल्या ने कई नई महिला रेसलर्स को ट्रेनिंग भी दी है। हालांकि, इतना लंबा समय बिता देने के बाद भी उन्हें कंपनी में बहुत ज़्यादा महत्व नहीं मिला है और वह मिड कार्डर की भूमिका निभा रही हैं।
स्किल्स की दुकान, लेकिन कंपनी नहीं कर रही है इस्तेमाल
डाना ब्रूक कंपनी की महिला बॉडीबिल़्डर हैं और उनके पास महिला सुपरस्टार के रूप में सफल होने के सारे स्किल्स हैं। हालांकि, कंपनी ने उन्हें अब तक सही तरीके से इस्तेमाल ही नहीं किया है और उन्हें रिंग में आने के बेहद कम मौके ही मिलते हैं। उन्हें जितने भी मौके मिले हैं उन्होंने सभी को शानदार तरीके से भुनाया है, लेकिन फिर भी उन्हें मोमेंटम नहीं दिया जा रहा है।
हाल ऑफ फेम में शामिल तो कर दिया, लेकिन पहचान नहीं दिला सके
जैक्लीन ने कंपनी में एक अफ्रीकी-अमेरिकी महिला रेसलर्स के रूप में इतिहास रचा था। उन्हें कंपनी ने अपनी हाल ऑफ फेम में भी शामिल किया, लेकिन बेहद कम लोगों को ही उनका नाम पता होगा। शानदार फिजिक वाली जैक्लीन ने एटीट्यूड एरा में फैंस को महिला डिवीजन में शानदार मुकाबलों का उपहार दिया था, लेकिन फिर भी उन्हें हमेशा अंडररेट ही रखा गया।