WWE: बेहद टैलेंटेड हैं ये रेसलर्स, लेकिन फिर भी मिलती है बहुत कम सैलरी
प्रोफेशनल रेसलिंग में परफॉर्म करने वाले रेसलर्स के लिए अच्छी स्टोरीलाइन और पैसे, दोनों का काफी महत्व होता है। हर रेसलर चाहता है कि वह बड़े से बड़ा मुकाबला लड़े और इसके लिए उसे बढ़िया सैलरी भी मिले। कुछ रेसलर्स को नाम और पैसा दोनों मिल जाता है तो वहीं कुछ को दोनों के लिए संघर्ष करना पड़ता है। WWE में फिलहाल कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके पास टैलेंट तो खूब है, लेकिन उनकी सैलरी काफी कम है।
काफी कम है स्ट्रोमैन की सैलरी
ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE का काफी बड़ा नाम बन चुके हैं। उन्हें केवल उनकी साइज को देखते हुए ही लाया गया था और वह काफी सफल रहे हैं। हालांकि, स्ट्रोमैन को कंपनी ने काफी अजीब तरीके से इस्तेमाल किया है और कभी भी उन्हें कायदे का मौका नहीं दिया गया है। स्ट्रोमैन को सैलरी के मामले में भी काफी निराशा हाथ लगी है क्योंकि उनके जैसे रेसलर को मात्र 3 लाख डॉलर की सैलरी मिलना काफी कम है।
WWE की सबसे बेहतरीन टैग टीम
पिछले एक दशक से कंपनी की सबसे बेस्ट टैग टीम माने जाने वाली द उसोज़ की जोड़ी को हाल में काफी खराब तरीके से बुक किया गया है। भले ही उसोज़ स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियन हैं, लेकिन उन्हें हाल में कोई बढ़िया मुकाबला लड़ने का मौका नहीं मिला है। लगातार कंपनी के लिए परफॉर्म करने वाली इस जोड़ी को मात्र 2 लाख डॉलर की सैलरी दी जाती है जो इनके टैलेंट के हिसाब से काफी कम है।
द न्यू डे टीम के अहम मेंबर
द न्यू डे वर्तमान समय में कंपनी की सबसे मशहूर टैग टीमों में से एक है। इस टीम में कोफी किंग्सटन सबसे बड़े स्टार हैं। हालांकि, जेवियर वुड्स भी इस टीम का अहम हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें कंपनी मिड-कार्डर के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। सिंगल्स मुकाबलों में तो वुड्स को मौका ही नहीं दिया जाता है। उन्हें केवल टैग टीम मुकाबलों में ही मौका मिलता है। वुड्स को केवल 3.5 लाख डॉलर की सैलरी दी जाती है।
फेनोमेनल वन का सही इस्तेमाल नहीं कर रही है WWE
एजे स्टाइल्स जब WWE आए थे तब रेसलिंग जगत काफी प्रसन्न था। शुरुआती दौर में लोग स्टाइल्स को लेकर काफी उत्सुक थे। हालांकि, शुरुआती कुछ दिनों को छोड़ दें तो स्टाइल्स के साथ कंपनी न्याय नहीं कर सकी है। वर्तमान समय में वह किसी भी टाइटल मैच का हिस्सा नहीं हैं। स्टाइल्स को 20 लाख डॉलर की सैलरी दी जाती है जो वैसे तो काफी ज़्यादा है, लेकिन स्टाइल्स के टैलेंट को देखते हुए यह भी कम लगती है।
NJPW स्टार की सैलरी भी है काफी कम
शिंस्के नाकामुरा NJPW के काफी बड़े सुपरस्टार थे और WWE उन्हें अपने यहां लाने के लिए परेशान थी। उनके WWE आने के बाद WWE ने उन्हें काफी मौके दिए। 2018 में नाकामुरा ने रॉयल रंबल जीता, लेकिन रेसलमेनिया पर उन्हें हार झेलनी पड़ी। नाकामुरा ने यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप भी जीती, लेकिन उन्हें कायदे की फ्यूड नहीं दी गई। फिलहाल नाकामुरा को 4 लाख डॉलर की सैलरी दी जा रही है।