Page Loader
एक नजर 2019 में डेब्यू करने वाले पांच प्रतिभावान क्रिकेटर्स पर

एक नजर 2019 में डेब्यू करने वाले पांच प्रतिभावान क्रिकेटर्स पर

लेखन Neeraj Pandey
Dec 17, 2019
12:41 pm

क्या है खबर?

साल 2019 खत्म होने की कगार पर है और इस सीजन भी कई नए खिलाड़ियों ने अपने-अपने देशों की टीम में जगह बनाने में सफलता हासिल की है। इस साल कई ऐसे खिलाड़ियों ने डेब्यू किया जिन्हें भविष्य का सुपरस्टार बताया जा रहा है। इन खिलाड़ियों को देखने के बाद हर कोई कह रहा है कि ये आने वाले समय में अपने देश की टीम का अटूट हिस्सा बन सकते हैं। जानें 2019 में डेब्यू करने वाले पांच प्रतिभावान क्रिकेटर्स।

#1

टेस्ट और वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने आबिद

लंबे समय तक नेशनल टीम में जगह बनाने के लिए इंतजार करने वाले पाकिस्तान के 32 वर्षीय बल्लेबाज आबिद अली ने मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतक लगा दिया। श्रीलंका के खिलाफ चल रही होम सीरीज़ के लिए उन्हें टेस्ट टीम में भी जगह मिली। आबिद ने टेस्ट डेब्यू पर भी शतक जड़ दिया और दोनों फॉर्मेट में डेब्यू पर शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।

#2

भविष्य के सितारे लग रहे हैं 16 वर्षीय नसीम

पाकिस्तान के 16 वर्षीय तेज गेंदबाज नसीम शाह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में अपना टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने 20 ओवर की गेंदबाजी में 68 रन खर्च किए औरर 154 रनों की पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर का विकेट चटकाया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी दो विकेट अपने नाम किए। नसीम के पास शानदार गति है और सही तरीके से गाइड किए जाने पर वह विश्व क्रिकेट में अपना डंका बजा सकते हैं।

#3

प्रतिभावान हैं शिवम दुबे

भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था। उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भी हिस्सा लिया था। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में 30 रन देकर तीन विकेट हासिल करके दुबे ने अपनी काबिलियत दिखाई थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में उन्होंने 54 रनों की जोरदार पारी भी खेली थी। बीते रविवार को उन्होंने अपना वनडे डेब्यू भी किया था।

#4&5

पैट ब्राउन और टॉम बैंटन के पास है काफी प्रतिभा

इंग्लैंड ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में पैट ब्राउन और टॉम बैंटन को डेब्यू करने का मौका दिया था। ओपनर बल्लेबाज बैंटन ने इस साल समरसेट के लिए घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा साबित की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में 31 रनों की पारी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सकारात्मक शुरुआत की। 21 वर्षीय गेंदबाज ब्राउन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार टी-20 मुकाबलों में तीन विकेट हासिल किए।