Page Loader
टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में अब तक खेले गए पांच सबसे रोमांचक सुपर ओवर

टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में अब तक खेले गए पांच सबसे रोमांचक सुपर ओवर

लेखन Neeraj Pandey
Jan 29, 2020
06:39 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया तीसरा टी-20 मुकबला टाई हो गया था जिसके बाद सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए। अंतिम दो गेंदों पर रोहित के दो छक्कों से भारत ने मैच जीत लिया। टी-20 इंटरनेशनल में अब तक 16 मुकाबले टाई हुए हैं जिनमें से 13 मुकाबलों का निर्णय सुपर ओवर और तीन का बॉल-आउट के द्वारा हुआ है। आइए एक नजर डाल रहे हैं अब तक खेले गए पांच सबसे रोमांचक सुपर ओवर्स पर।

#1

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुआ इतिहास का पहला सुपर ओवर

26 दिसंबर, 2008 को आकलैंड में खेले गए टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर (63) की बदौलत 155 रन बनाए थे। जवाब में क्रिस गेल (67) की पारी के बावजूद विंडीज टीम भी 155 रन ही बना सकी। टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास के पहले सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल ने अकेले विंडीज टीम के लिए 25 रन बना दिए। जवाब में न्यूजीलैंड 15 रनों पर ही आल आउट हो गई।

#2

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ सुपर ओवर

2010 में क्राइस्टचर्च में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ब्रैंडन मैकुलम (116*) की बदौलत 214 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कंगारू टीम ने माइकल क्लार्क (67) और कैमरुन व्हाइट (64*) की बदौलत मैच टाई करा लिया। सुपर ओवर में टिम साउथी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मात्र छह रन बनाने दिए। न्यूजीलैंड ने चार गेंदों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। पांच सुपर ओवर में यह किवी टीम की इकलौती जीत है।

#3

सुपर ओवर में पाकिस्तान से हारा ऑस्ट्रेलिया

सितंबर 2012 में दुबई में खेले गए टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा था। अब्दुल रज्जाक और सईद अजमल ने 2-2 विकेट हासिल करके ऑस्ट्रेलिया को 151 के स्कोर पर ही रोक दिया। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 11 रन बना सकी जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 12 रन बनाकर मुकाबला सुपर ओवर में अपने नाम कर लिया।

#4

टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ हारी न्यूजीलैंड

2012 टी-20 विश्व कप के दौरान विंडीज टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 139 रन ही बना सकी थी। 140 के टार्गेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम रॉस टेलर (62*) की पारी के बावजूद 139 रन ही बना सकी। सुपर ओवर में टेलर के 12 रनों की मदद से न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए। साउथी ने पहली गेंद ही नो बॉल फेंकी जिस पर गेल ने छक्का लगा दिया और फिर सैमुअल्स के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

#5

पाकिस्तान के खिलाफ जॉर्डन ने दिलाई इंग्लैंड को जीत

नवंबर 2015 में शारजाह में खेले गए मुकाबले में इंग्लिश टीम पाकिस्तान के खिलाफ 154 रन ही बना सकी थी। पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन फिर भी उनकी टीम केवल मुकाबला टाई ही करा सकी। सुपर ओवर में क्रिस जॉर्डन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को मात्र तीन रन बनाने दिए जिसमें दो रन लेग बाई से आए थे। इंग्लैंड ने आराम से मैच जीत लिया।