मुशफिकुर रहीम के बाद अब बांग्लादेश के कोचिंग स्टॉफ ने किया पाकिस्तान जाने से इंकार
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने किसी तरह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अपने यहां टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए राजी किया है।
दौरा शुरु भी नहीं हुआ है कि बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था।
अब बांग्लादेश के कोचिंग स्टॉफ में शामिल पांच लोगों ने भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
रिपोर्ट
नील मैकेंजी समेत इन लोगों ने लिया दौरे से नाम वापस- रिपोर्ट
espncricinfo की रिपोर्ट के अनुसार सफेद गेंद की क्रिकेट में बैटिंग कोच नील मैकेंजी के साथ कुछ अन्य लोगों ने इस दौरे पर जाने सं इकार किया है।
BCB के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन अकरम खान ने कहा, "स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच मारियो का हाल ही में हाथ टूट गया था तो वहीं टीम एनालिस्ट श्रीनिवास चंद्रशेखरन स्काईप के जरिए टीम के साथ काम करेंगे। फील्डिंग कोच और नील मैकेंजी भी दौरे पर नहीं जाएंगे।"
जानकारी
छोटे दौरे के कारण नहीं आएंगे वेटोरी
स्पिन गेंदबाजी के सलाहकार के रूप में BCB के साथ काम करने वाले पूर्व किवी कप्तान डेनिएल वेटोरी भी छोटे दौरे के कारण नहीं बुलाए गए हैं। अकरम ने यह भी कहा है कि गेंदबाजी कोच को लेकर भी चीजें साफ नहीं हैं।
मुशफिकुर रहीम
रहीम ने भी किया था पाकिस्तान जाने से इंकार
टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक मुशफिकुर रहीम ने बीते शुक्रवार को ही पाकिस्तान नहीं जाने का ऐलान किया था।
उन्होंने कहा था कि उनका परिवार नहीं चाहता है कि वह पाकिस्तान जाएं और इसी कारण उन्होंने इस दौरे पर जाने से मना किया है।
इसके अलावा रहीम ने यह भी बताया कि पाकिस्तान सुपर लीग के पाकिस्तान में ही होने के कारण उन्होंने इस लीग के कॉन्ट्रैक्ट को भी ठुकरा दिया था।
सीरीज़
बड़ी मुश्किल से सीरीज़ के लिए तैयार हुई है BCB
पाकिस्तान ने काफी अथक प्रयासों के बाद बांग्लादेश को दो टेस्ट मैच खेलने के लिए राजी किया था।
हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के कारण बांग्लादेश ने भी श्रीलंका के तरीके को अपनाते हुए इस दौरे को तीन हिस्सों में बांटने का निर्णय लिया।
जनवरी के अंत में बांग्लादेश की टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलकर दोबारा फरवरी में जाकर एक टेस्ट मैच खेलेगी।
अप्रैल में दूसरा टेस्ट और एकमात्र वनडे मुकाबला खेला जाएगा।
पुराना मामला
श्रीलंका ने किया था पाकिस्तान का दौरा करने से मना
श्रीलंका ने पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान जाने से मना किया था, लेकिन फिर दो हिस्सों में वहां का दौरा किया था।
3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए पहले श्रीलंका ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजी थी।
लिमिटेड ओवर्स की टीम से कई सीनियर खिलाड़ियों ने अपने नाम वापस ले लिए थे।
27 सितंबर से 9 अक्टूबर तक लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ के बाद दिसंबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली गई थी।