प्रीमियर लीग: सिटी को लगा गहरा आघात, मैचडे 5 से निकलने वाले 5 निष्कर्ष
प्रीमियर लीग का पांचवा मैचडे लगभग समाप्त हो चुका है और दोनों दिनों में फुटबॉल फैंस को कुछ शानदार एक्शन देखने को मिला। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने फाइनली जीत हासिल की, चेल्सी और टॉटेन्हम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। सबसे बड़ा उलटफेर नॉर्विच सिटी ने किया जिन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन्स मैनचेस्टर सिटी को 3-2 से हराया। आइए एक नजर डालते हैं पांचवें मैचडे से निकलने वाले 5 निष्कर्षों पर।
रुकने का नाम नहीं ले रही है लिवरपूल
न्यूकासल के खिलाफ सातवें मिनट में ही पिछड़ने के बाद लिवरपूल ने शानदार वापसी की और सादियो माने (2) तथा मोहम्मद सालाह (1) के गोल्स की बदौलत 3-1 से मुकाबला अपने नाम किया। इस सीजन यह लिवरपूल की लगातार पांचवी जीत थी और पहले स्थान पर उन्होंने खुद को काफी मजबूत कर लिया है। लिवरपूल ने दूसरे स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर सिटी पर 5 अंकों की बढ़त बना ली है।
चेल्सी के लिए वरदान साबित हुए हैं अब्राहम
21 वर्षीय टैमी अब्राहम ने वूल्वस के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी और चेल्सी के लिए सबसे कम उम्र में प्रीमियर लीग में हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। इस सीजन अब्राहम 5 मैचों में 7 गोल दाग चुके हैं और फिलहाल इस सीजन संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं। सर्जियो अगुएरो के भी 5 गोल हैं। अब्राहम अभी तक चेल्सी और उनके नए मैनेजन फ्रैंक लैंपार्ड के लिए वरदान साबित हुए हैं।
सिटी को लगा करारा झटका
वेस्ट हाम को 5-0 से पीटकर सीजन की शानदार शुरुआत करने वाली सिटी को टॉटेन्हम ने 2-2 के ड्रॉ पर रोका था। हालांकि, पेप गार्डियोला की टीम को असली झटका नॉर्विच सिटी ने 3-2 से हराकर दिया है। पहले 30 मिनट के अंदर ही नॉर्विच ने डिफेंडिंग चैंपियन्स को 2-0 से पीछे कर दिया था। लिवरपूल लगातार जीत हासिल करके सिटी से आगे निकल रही है जिससे गार्डियोला की टीम पर और प्रेशर बनेगा।
यूनाइटेड के पास मौजूद हैै जीत का जज्बा
लिस्टर सिटी के खिलाफ यूनाइटेड एंथनी मार्शियाल, पॉल पोग्बा और जेसी लिंगार्ड जैसे स्टार खिलाड़ियों के बिना उतरी थी। पेनल्टी किक को गोल में तब्दील करके मार्कस रैशफोर्ड ने रेड डेविल्स को आठवें मिनट में ही बढ़त दिलाई। स्कॉट मैकटॉमिनी और डेनिएल जेम्स जैसे युवा खिलाड़ियों ने मिडफील्ड में शानदार काम किया तो वहीं टीम का डिफेंस भी अच्छा खेला। ओले की टीम ने दिखाया कि उनके पास अभी भी जीत का जज्बा है।
आर्सनल ने फिर भुगता खराब डिफेंस का खामियाजा
लगातार दो जीत हासिल करके सीजन की शानदार शुरुआत करने वाली आर्सनल को अगले तीन मैचों में केवल 2 प्वाइंट मिले हैं। वटफोर्ड के खिलाफ पहले हाफ में 2-0 से आगे रहने वाली आर्सनल ने दूसरे हाफ में दो गोल खाए और मैच जीतने का मौका गंवा दिया। लिवरपूल के खिलाफ हार और टॉटेन्हम के खिलाफ ड्रॉ के दौरान भी टीम की डिफेंस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।