सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में IPL के इन सितारों पर होंगी सभी की नजरें
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और भारत का घरेलू क्रिकेट सीजन शुरु होने में कुछ दिनों का समय बचा है। भारत का घरेलू टी-20 टूर्नामेंट 10 जनवरी से शुरु हो रहा है और तमाम क्रिकेटर्स इसमें अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ी मुश्ताक अली में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। एक नजर डालते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों पर।
हरियाणा के साथ फॉर्म वापस पाना चाहेंगे चहल
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हरियाणा के लिए खेलते दिखेंगे और वह ऑस्ट्रेलिया के बुरे दौरे को भूलना चाहेंगे। IPL 2020 के 15 मैचों में 21 विकेट लेने वाले चहल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी-20 मैचों में चार विकेट लिए थे, लेकिन उनकी इकॉनमी 10 के करीब रही थी। चहल के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और अच्छी फॉर्म हासिल करके वह हरियाणा को सफलता दिला सकते हैं।
किशन दिखाना चाहेंगे बल्ले के अलावा नेतृत्व क्षमता
22 वर्षीय ईशान किशन को झारखंड का कप्तान बनाया गया है और वह बल्ले के अलावा अपनी नेतृत्व क्षमता भी दिखाना चाहेंगे। किशन के लिए IPL 2020 काफी शानदार रहा था और उन्होंने 14 मैचों में 57.33 की औसत से 516 रन बनाए थे। लगभग 146 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले किशन मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। किशन की धुंआधार बल्लेबाजी देखने की उम्मीद हर किसी को होगी।
अपनी क्लास दिखाना चाहेंगे रुतुराज
महाराष्ट्र की टीम में शामिल युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के लिए IPL 2020 मिला-जुला रहा था। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले तीन मैचों में फ्लॉप रहने के बाद उन्होंने अंतिम तीन मैचों में ओपनिंग करते हुए लगातार तीन अर्धशतक लगाए थे। IPL 2020 के छह मैचों में 204 रन बनाने वाले रुतुराज टाइमिंग और सटीक प्लेसमेंट के लिए मशहूर हैं। एक बार फिर वह अपनी क्लास दिखाना चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे को भूलकर नई शुरुआत करना चाहेंगे चाहर
CSK और भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने IPL 2020 में तो सही प्रदर्शन किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह बेरंग दिखे। तीन टी-20 मैचों में केवल एक विकेट लेने वाल चाहर का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इकॉनमी रेट नौ से अधिक था। हालांकि, IPL 2020 में उन्होंने 12 विकेट लिए थे और 7.67 की इकॉनमी से रन दिए थे। राजस्थान को चाहर के अनुभव की जरूरत होगी।
बड़ौदा को रहेंगी कप्तान क्रुणाल से उम्मीदें
IPL 2020 में क्रुणाल पंड्या 16 मैचों में बल्ले से 109 रन और गेंद से केवल छह विकेट ही ले सके थे। भले ही उनका प्रदर्शन बहुत प्रभावी नहीं रहा था, लेकिन टीम में लगातार बने रहकर उन्होंने दिखाया था कि वह कितने अहम खिलाड़ी हैं। बड़ौदा ने क्रुणाल को अपना कप्तान बनाया है। मुश्ताक अली में अच्छा प्रदर्शन करके क्रुणाल इंग्लैंड के भारत दौरे पर टी-20 टीम में वापसी कर सकते हैं।