
ब्राज़ीली स्टार नेमार से जुड़े इन 5 फैक्ट को जानकर दंग रह जाएंगे आप
क्या है खबर?
नेमार जूनियर वह नाम है जो ब्राज़ीली फुटबॉल के परचम को पूरी दुनिया में लहरा रहा है।
सांतोस, बार्सिलोना और पेरिस सेंट जर्मन जैसे क्लबों के लिए खेल चुके नेमार ने मात्र 27 साल की उम्र में ही फुटबॉल जगत में कई बार सनसनी फैलाई हैष
नेमार के पास स्किल की कोई कमी नहीं है, लेकिन उनसे कुछ ऐसे फैक्ट जुड़े हैं जो बेहद कम लोगों को पता होंगे।
जानें, नेमार से जुड़े 5 दिलचस्प बातें।
नेमार
दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर हैं नेमार
3 अगस्त. 2017 को फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मन ने नेमार को 222 मिलियन यूरो यानि कि 1680 करोड़ रूपए की रिकॉर्ड फीस में साइन किया था।
इसके साथ ही नेमार विश्व के सबसे महंगे फुटबॉलर बने थे। नेमार को PSG में लगभग तीन अरब और चालीस करोड़ रूपए सालाना की सैलरी मिलती है।
हर हफ्ते नेमार लगभग छह करोड़ और 54 लाख रूपए कमाते हैं।
प्राइवेट जेट
नेमार के पास है प्राइवेट जेट, और याच
जाहिर सी बात है नेमार जिस तरह से कमाते हैं वह शानदार और भव्य जीवन जिएंगे।
नेमार के पास 10 मिलियन डॉलर का एक मैंशन है जिसमें टेनिस कोर्ट, स्वीमिंग पूल सहित हेलीकॉप्टर उतारने के लिए हेलीपैड भी है।
इसके अलावा नेमार ने लगभग 4.7 मिलियन डॉलर कीमत वाला प्राइवेट जेट खरीदा है और उनके पास तीन बेडरूम का 4.1 मिलियन डॉलर कीमत वाली पानी की जहाज भी है।
पिता
19 साल की उम्र में ही बन गए थे पिता
नेमार की उम्र फिलहाल 27 साल हो चुकी है और उन्होंने शादी नहीं की है, लेकिन वह एक बच्चे के पिता हैं।
यदि आप नेमार के सोशल मीडिया पर निगाह रखते होंगे तो आपने जरूर देखा होगा कि नेमार अक्सर एक बच्चे के साथ अपनी फोटो पोस्ट करते रहते हैं।
नेमार मात्र 19 साल की उम्र में ही डेवी लूका के पिता बन गए थे, लेकिन उन्होंने लूका की मां का नाम सार्वजनिक नहीं किया था।
रियल मैड्रिड
रियल मैड्रिड के लिए लगभग साइन कर चुके थे नेमार
वर्तमान समय में नेमार के रियल मैड्रिड आने की खबरें खूब जोर-शोर से चल रही हैं, लेकिन बेहद कम लोगों को ही पता होगा कि नेमार रियल मैड्रिड के लिए लगभग साइन कर चुके थे।
14 वर्ष की उम्र में नेमार सांतोस के लिए खेलते थे, लेकिन वह और उनके पिता रियल मैड्रिड आए थे ताकि नेमार मैड्रिड के लिए खेल सकें।
हालांकि, सांतोस ने नेमार को ज़्यादा पैसों का लालच देकर अपने पास ही रोक लिया।
टाइम्स मैग्जीन
टाइम्स मैग्जीन के कवर पर आने वाले इकलौते ब्राज़ीली खिलाड़ी
टाइम्स काफी प्रतिष्ठित मैग्जीन है और इसके कवर पर आना किसी व्यक्ति के लिए बेहद गर्व की बात होती है।
नेमार इस मैग्जीन के कवर पर जगह पाने वाले इकलौते ब्राज़ीली फुटबॉलर हैं जो उनके महत्व को दिखाता है।
इसके अलावा टाइम्स मैग्जीन के कवर पर केवल ब्राज़ीली राजनेता ही जगह बना पाने में सफल रहते थे।
कवर पर शामिल किए जाने वाले नेमार की मैग्जीन ने पेले के साथ तुलना की थी।