Page Loader
'द रॉक' के पर्सनल जिम 'Iron Paradise' की 5 दिलचस्प बातें जिन्हें जरूर जानना चाहेंगे आप

'द रॉक' के पर्सनल जिम 'Iron Paradise' की 5 दिलचस्प बातें जिन्हें जरूर जानना चाहेंगे आप

लेखन Neeraj Pandey
Apr 22, 2019
11:35 am

क्या है खबर?

WWE रिंग छोड़ने के बाद 'द रॉक' काफी व्यस्त इंसान हो गए हैं। वह हॉलीवुड सुपरस्टार हैं, उनका HBO पर खुद का शो है और वह लगातार यात्रा करते रहते हैं। इतना कुछ करने के बाद भी रॉक खुद को फिट रखते हैं जो आज के समय में ज़्यादातर लोगों के लिए सिर्फ सोचने वाली बात है। रॉक यह सब कैसे कर पाते हैं इसका उत्तर है उनका पर्सनल जिम 'Iron Paradise'. जानें, रॉक के जिम से जुड़ी दिलचस्प बातें।

रॉक

जिम को अपने साथ लेकर चलते हैं रॉक

द रॉक काफी फिटनेस फ्रीक हैं और वह कभी भी जिम सेशन मिस नहीं करते हैं, लेकिन लगातार यात्रा करने वाले व्यक्ति के लिए रोजाना जिम जा पाना कैसे संभव है? इसका हल भी रॉक ने खोज लिया और वह जहां भी जाते हैं उनका जिम उनके साथ जाता है। रॉक जिस भी शहर या देश में जाते हैं वहां उनका जिम तैयार हो जाता है और इसी कारण वह कभी जिम मिस नहीं करते हैं।

किट

जिम मे है 18 हजार किलो से ज़्यादा के किट

द रॉक का शरीर जिस तरह का है उसको देखकर पता चलता है कि वह कितना ज़्यादा वजन उठाते होंगे। आयरन पैराडाइज जिम को बनाने में बहुत से किट का इस्तेमाल हुआ है जिनकी अनुमानित कीमत 18 हजार किलोग्राम से ज़्यादा है। अपनी एक फिल्म के सेट पर खुद रॉक ने खुलासा किया था कि उनकी जिम के किट काफी वजनी हैं और इसका रख-रखाव करने के लिए उन्हें लगभग 100 लोगों की जरूरत पड़ती है।

शीशा

जिम में नहीं लगे हैं शीशे

द रॉक के जिम में सिर्फ और सिर्फ वर्कआउट की बात होती है और इसके अलावा वह कुछ और करना पसंद नहीं करते हैं। अन्य कामर्शियल जिमों में काफी चीजें होती हैं, लेकिन रॉक के जिम में केवल वर्कआउट से जुड़े सामान ही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि उनके जिम में एक भी शीशा नहीं लगा है क्योंकि वह जिम को दिखावटी चीज नहीं मानते हैं बल्कि इसे अपने जीवन का एक हिस्सा मानते हैं।

यात्रा

18 पहियों वाली गाड़ी में यात्रा करती है यह जिम

द रॉक की जिम 18 पहियों वाली गाड़ी में यात्रा करती है और इसके सामनों के रख-रखाव के लिए लगभग 100 लोगों की टीम भी इसके साथ होती है। लगातार यात्रा करते रहने वाले रॉक ने ट्रेनिंग मिस नहीं करने और फैंस द्वारा परेशान किए जाने के बिना ट्रेनिंग करने के लिए यह तरीका निकाला। अब यह जिम उनके साथ यात्रा करती है और वह सुकुन के साथ ट्रेनिंग करते हैं।

किचन

जिम में मौजूद है किचन

भले ही रॉक के जिम में शीशे या फिर अन्य चीजें नहीं हैं, लेकिन उनके जिम में किचन जरूर मौजूद है। यह किचन इसलिए रखा गया है ताकि रॉक जिम सेशन से पहले या फिर बाद में कुछ खा सकें। यदि आप रॉक को करीब से फॉलो करते होंगे तो आपने उनके कई सोशल मीडिया पोस्ट में इस किचन को उनके फोटो की बैकग्राउंड में जरूर देखा होगा।