जानें, WWE हाल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग के बारे में 5 शानदार फैक्ट
WCW और WWE लेजेंड के रूप में मशहूर गोल्डबर्ग ने हाल ही में रिंग में वापसी की थी और सुपर शोडाउन में द अंडरटेकर के खिलाफ मुकाबला लड़ा था। गोल्डबर्ग को WWE अपनी हाल ऑफ फेम में शामिल कर चुकी है और उनका करियर काफी लंबा और शानदार रहा है। जानें, गोल्डबर्ग से जुड़े 5 शानदार फैक्ट्स जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा।
यहूदी विरासत को लेकर गर्व महसूस करते हैं गोल्डबर्ग
ज़्यादातर रेसलर्स अपने निजी जीवन के बारे में बात करने से बचते हैं और बेहद कम ही जानकारियां पब्लिक करते हैं। हालांकि, गोल्डबर्ग ने कभी भी अपने बारे में चीजों को छिपाने की कोशिश नहीं की थी। गोल्डबर्ग ने कभी भी अपने यहूदी विरासत को लेकर शर्म नहीं महसूस किया और उन्होंने जिस तरह से इसका प्रदर्शन किया उससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें अपने विरासत पर गर्व है।
फ्लॉप रहा था गोल्डबर्ग का NFL करियर
शुरुआत में गोल्डबर्ग के लिए फुटबॉल करियर काफी अच्छा था क्योंकि उन्हें जॉर्जिया की यूनिवर्सिटी द्वारा स्कॉलरशिप भी मिली थी। कॉलेज खत्म होने के बाद उन्होंने लॉस एंजेल्स राम के लिए खेलना शुरु किया और एक सीजन खेले। हालांकि, 2-3 टीमों के लिए खेलने के बाद गंभीर चोट लगने के कारण उनका फुटबॉल करियर खत्म हो गया। एक हिसाब से सोचें तो यह अच्छा ही हुआ क्योंकि ऐसा नहीं होता तो रेसलिंग को उनके जैसा लेजेंड कैसे मिलता।
स्टिंग और लूगर ने किया था रेसलिंग के लिए राजी
चोट लगने के बाद भी गोल्डबर्ग ने लापरवाही नहीं की थी और वह घंटों जिम में बिताते थे। उन्होंने यह सोचा था कि उनकी चोट सही हो जाने के बाद शायद कोई टीम दोबारा उन्हें खरीद ले, लेकिन उनकी भाग्य में कुछ और ही लिखा था। WCW के मुख्य रेसलर्स स्टिंग और लेक्स लूगर ने गोल्डबर्ग से मुलाकात की और फिर उन्हें रेसलिंग के लिए राजी किया।
लगातार जीते थे 173 मुकाबले
रेसलिंग मुकाबलों में जीत का सिलसिला कायम रख पाना बेहद मुश्किल काम होता है, लेकिन गोल्डबर्ग ने जो किया था वह लगभग असंभव है। 22 सितंबर, 1997 को गोल्डबर्ग ने अपना WCW निट्रो डेब्यू किया था और उसके बाद से वह अजेय रह गए। गोल्डबर्ग ने लगातार 173 मुकाबले जीते थे और माडर्न रेसलिंग इतिहास में यह स्ट्रीक काफी अदभुत है। स्टिंग और स्कॉट हॉल जैसे रेसलर्स के खिलाफ जीत भी इस स्ट्रीक में शामिल हैं।
रेसलमेनिया 20 पर उन्होंने ब्रॉक लेसनर को हराया
ब्रॉक लेसनर वर्तमान समय में सबसे खतरनाक रेसलर्स में से एक हैं और उन्हें हरा पाना सबसे बस की बात नहीं है। हालांकि, गोल्डबर्ग ने लेसनर को काफी पहले ही हरा दिया था और वह हार लेसनर के दिमाग में आज भी घूम रही होगी। WWE छोड़ने का मन बना लेने के बाद गोल्डबर्ग का आखिरी मुकाबला रेसलमेनिया 20 पर ब्रॉक लेसनर के खिलाफ रखा गया जिसमें गोल्डबर्ग को जीत मिली।