Page Loader
WWE: बीते शुक्रवार दुनिया को अलविदा कहने वाली महिला रेसलर एश्ले के बारे में दिलचस्प बातें

WWE: बीते शुक्रवार दुनिया को अलविदा कहने वाली महिला रेसलर एश्ले के बारे में दिलचस्प बातें

लेखन Neeraj Pandey
May 18, 2019
06:30 pm

क्या है खबर?

पूर्व WWE सुपरस्टार एश्ले मसारो का 17 मई, 2019 को निधन हो गया। WWE के मुताबिक एश्ले 39 साल की थीं। मसारो ने 2005 में WWE डिवा सर्च जीती थी और वह 2008 तक कंपनी के साथ ही थीं। लगभग दो महीने पहले ही खबर आई थी कि वह WWE में वापसी करने के लिए ट्रेनिंग कर रही थीं। जानें, मसारो के बारे में 5 दिलचस्प बातें।

परिवार

रेसलिंग परिवार में हुआ था मसारो का जन्म

मसारो न्यूयॉर्क के जिस इलाके में पैदा और बड़ी हुई थीं वह अमेचर रेसलिंग के लिए काफी मशहूर है। उनके पिता, चाचा और भाई ने भी रेसलिंग में हाथ आजमाया था और उन्हें सफलता भी मिली थी। मसारो के इंस्टाग्राम पर उनके भाई के साथ उनकी कई सुंदर फोटोज हैं जो यह दिखाती हैं कि उनकी फैमिली की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी और परिवार के लोग एक-दूसरे से काफी प्यार करते थे।

शौक

मसारो को था टैटू बनवाने का शौक

मसारो को टैटू बनवाने का शौक था और उनके दोनों एल्बो पर काले और पिंक कलर के स्टार बने थे। इसके अलावा उन्होंने एक लाल और पिंक रंग का ड्रैगन भी बनवाया था। पीछे की तरफ उन्होंने कुछ चिन्ह भी बनवाए थे। अपने दाएं हिप पर उन्होंने तितली का टैटू बनवाया था। टैटू के अलावा उन्होंने अपने होंठों में छेद करवाकर उसमें रिंग पहनी थी।

नेट वर्थ

लगभग 14 करोड़ थी मसारो की नेट वर्थ

एश्ले मसारो की नेट वर्थ दो मिलियन डॉलर (लगभग 14 करोड़ रूपए) आंकी गई है। उन्होंने अपनी ज़्यादातर कमाई तीन साल के WWE करियर में अर्जित की थी। 2005 में WWE ज्वाइन करने के बाद मसारो की सैलरी ढाई लाख डॉलर (लगभग 1 करोड़ 75 लाख रूपए) सालाना थी। उन्होंने कई मूवी और टेलीविजन शो में भी काम किया है जिससे उनका नेट वर्थ काफी बढ़ गया।

मैट हार्डी

लीटा के बाद मैट हार्डी को डेट कर रही थीं मसारो

2005 मैट हार्डी के लिए काफी कठिन साल रहा था क्योंकि उन्हें तभी पता चला कि उनकी गर्लफ्रेंड लीटा उन्हें धोखा दे रही हैं। मैट का कॉन्ट्रैक्ट भी WWE ने रद्द कर दिया था और वह अवसाद में चले गए थे। मसारो ने मैट को अवसाद से निकलने में मदद की और फिर दोनों ने एक-दूसरे को कुछ समय तक डेट किया। पिछले साल नवंबर में मसारो ने मैट को लेकर ट्विटर पर अपनी एक याद साझा की थी।

हेयरकट

2007 में गंजी होना चाहती थीं मसारो

2007 में सर्वाइवर चाइना इवेंट में भाग लेने वाली मसारो को रियलिटी टीवी के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं थी। चाइना से वापस आने के बाद उन्हें समझ आया कि उनके लंबे सफेद बाल पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। उन्होंने अपने बाल छिलवाकर ब्रिटनी स्पियर्स का लुक पाने का निर्णय कर लिया था, लेकिन उनकी मां ने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए राजी किया।