IPL 2020 में डेब्यू करने वाले इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रें
आज हर भारतीय क्रिकेटर का सपना इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना होता है। इस लीग से कई खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट टीम तक का सफर तय किया है। IPL 2020 की नीलामी में भी टीम मालिकों ने कई युवा भारतीय खिलाड़ियों पर दांव लगाया है। इस बार भी IPL से कई युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकते हैं। आइये जानें IPL 2020 में डेब्यू करने वाले किन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें रहेंगी।
मुंबई के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल
हाल ही में भारत के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले मुंबई के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखेंगे। राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी को नीलामी में 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। यशस्वी IPL 2020 में राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। यशस्वी के नाम लिस्ट ए क्रिकेट के 13 मैचों में 779 रन और पांच विकेट हैं।
भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग
उत्तर प्रदेश के 19 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ प्रियम गर्ग को IPL 2020 की नीलामी में सनराइज़र्स हैदराबाद ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा है। प्रियम राइट हैंड के क्लासिकल बल्लेबाज़ हैं। 2020 अंडर-19 विश्व कप में प्रियम ही भारतीय टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे। प्रियम रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान भी हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 12 मैचों में प्रियम के नाम 867 रन हैं। वहीं, 11 टी-20 मैचों में प्रियम ने 227 रन बनाए हैं।
जम्मू-कश्मीर के स्टाइलिश बल्लेबाज़ अब्दुल समद
IPL 2020 की नीलामी में सनराइज़र्स हैदराबाद ने कई युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाया है। जम्मू-कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस स्टाइलिश बल्लेबाज़ को इरफान पठान ने तराशा है। समद को सनराइज़र्स हैदराबाद ने नीलामी में सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज़ मौजूदा रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन कर रहा है। IPL 2020 में भी समद ज़रूर कमाल दिखाना चाहेंगे। ऐसे में सभी की नज़रें समद के प्रदर्शन पर ही रहेंगी।
तमिलनाडू के लिए खेलने वाले आर साई किशोर
तमिलनाडु के लेफ्ट आर्म ऑफ स्पिनर रवि श्रीनिवासन साई किशोर ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। घरेलू क्रिकेट में साई के प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2020 की नीलामी में 20 लाख रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। नीलामी से पहले साई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा (20) विकेट लिए थे। 22 टी-20 मैचों में साई ने सिर्फ 5.45 की इकॉनमी से रन दिए हैं।