
IPL 2020: इन भारतीय खिलाड़ियों को शायद एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है, लेकिन कुछ लोग लीग में आने के बावजूद प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाने में सफल नहीं हो पाते हैं।
हर टीम के पास 24 खिलाड़ी रहते हैं तो सभी को मौका दे पाना मुमकिन नहीं होता। कुछ खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर भी रखा जाता है।
एक नजर उन पांच भारतीयों पर जिन्हें इस सीजन शायद एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा।
#1
पिछले दो सीजन से एक भी मैच नहीं खेले हैं तिवारी
एक समय अगला धोनी कहे जा रहे झारखंड के सौरभ तिवारी के लिए समय काफी तेजी के साथ पलटा है।
2017 से ही वह मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हैं, लेकिन टीम के लिए इकलौता मैच उन्होंने 2017 में खेला था।
पिछले दो सीजन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और इस सीजन भी उनका भाग्य बदलने की उम्मीद बेहद कम दिख रही है।
तिवारी ने 81 मैचों में सात अर्धशतक सहित 1,276 रन बनाए हैं।
#2
पिछले दो सीजन में केवल तीन मैच खेलने वाले विजय
36 वर्षीय ओपनर मुरली विजय 2018 से ही चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के साथ जुड़े हैं, लेकिन अब तक टीम के लिए केवल तीन मैच ही खेल सके हैं।
2018 में केवल एक मैच खेलने वाले विजय ने पिछले सीजन दो मैच खेले थे।
103 मैचों में 2,587 रन बना चुके विजय ने IPL में दो शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।
CSK की टीम देखते हुए विजय को मौका मिलने की उम्मीद कम ही है।
#3
क्या इस सीजन एक मैच भी खेल सकेंगे नायर?
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए खेलने वाले मध्यक्रम बल्लेबाज करुण नायर के लिए भी IPL करियर बहुत अच्छा नहीं जा रहा है।
नायर ने पिछले सीजन केवल एक ही मैच खेला था और इस सीजन भी उनके लिए काफी मुश्किल होने वाली है।
KXIP के पास सरफराज खान, मयंक अग्रवाल और मंदीप सिंह जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल और जिम्मी नीशाम जैसे ऑलराउंडर्स भी टीम में हैं।
#4
2018 में भी एक भी मैच नहीं खेल सके थे गुरकीरत
गुरकीरत मान घरेलू क्रिकेट में अच्छे ऑलराउंडर माने जाते हैं, लेकिन IPL में वह सफल नहीं हो पाए हैं।
2017 में केवल दो मैच खेल पाने के बाद गुरकीरत को 2018 में दिल्ली ने खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें खरीदा और केवल तीन मैच खेलने का मौका दिया।
इस बार RCB में उन्हें शायद एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा।
#5
आरोन के लिए मुश्किल होगा प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना
2017 में KXIP आने वाले वरुण आरोन ने उस सीजन छह मैचों में सात विकेट हासिल किए थे, लेकिन अगले सीजन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
पिछले सीजन वह राजस्थान रॉयल्स आए और उन्होंने पांच मैचों में चार विकेट लिए थे।
आरोन की इकॉनमी नौ से भी ज्यादा की रही है और राजस्थान के पास तेज गेंदबाजों की अच्छी फौज है तो ऐसे में आरोन को मौका मिलना बेहद मुश्किल है।