IPL 2020: इन पांच भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण को शुरु होने में अब सिर्फ एक महीने का वक्त रह गया है। इस बार यह लीग 29 मार्च से 24 जुलाई के बीच खेली जाएगी। IPL 2020 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले साल की उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा। आइये जानते हैं कि IPL 2020 में किन पांच भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें टिकी रहने वाली हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर शिवम दुबे
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 26 वर्षीय ऑलराउंडर शिवम दुबे को IPL 2019 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पांच करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था। IPL 2019 में शिवम को सिर्फ चार मैच खेलने का ही मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने काफी औसत प्रदर्शन भी किया। पिछले साल शिवम बिना कोई विकेट हासिल किए सिर्फ 40 रन ही बना सके थे। IPL 2020 में शिवम को सभी मैचों में मौका मिलना निश्चित है।
सनराइज़र्स हैदराबाद के विजय शंकर
तमिलनाडू के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विजय शंकर ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 विश्व कप में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था। शंकर IPL में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। पिछले सीज़न में हैदराबाद के लिए शंकर ने कुछ उपयोगी पारियां खेली थी, लेकिन वह बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे थे। IPL 2019 में एक विकेट और 244 रन अपने नाम किए थे। IPL 2020 में शंकर ज़रूर सभी उम्मीदों पर खरा उतरना चाहेंगे।
मुंबई इंडियंस के स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या
IPL से ही दुनियाभर में एक खास पहचान बनाने वाले क्रुणाल पंड्या फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। भारत के लिए 18 टी-20 खेलने वाले क्रुणाल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। क्रुणाल IPL 2019 में अपनी प्रतिभा के अनुकूल प्रदर्शन में असफल रहे थे। क्रुणाल ने पिछले साल 16 मैचों में 183 रन और 12 विकेट झटके थे। IPL 2020 में क्रुणाल शानदार प्रदर्शन कर टीम में वापसी करना चाहेंगे।
किंग्स इलेवन पंजाब के कृष्णप्पा गौतम
IPL 2018 में राज्सथान रॉयल्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले कृष्णप्पा गौतम ने IPL 2019 उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इसी कारण राजस्थान ने IPL 2020 के लिए गौतम को किंग्स इलेवन पंजाब से ट्रेड कर लिया था। पंजाब ने गौतम को लेकर तेज़ गेंदबाज़ अंकित राजपूत को राजस्थान को दे दिया। गौतम के नाम IPL में 144 रन और 12 विकेट हैं। 2018 में गौतन राजस्थान को हारा हुआ मैच जिताकर सुर्खियों में आए थे।
मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या
IPL की सबसे बड़ी खोज रहे हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। पंड्या ने IPL 2015 से हर साल अपने खेल से दिग्गजों को प्रभावित किया है। IPL 2019 में पंड्या ने 402 रन और 14 विकेट अपने नाम किए थे। पिछले साल मुंबई को चैंपियन बनाने में पंड्या का अहम योगदान रहा था। IPL 2020 में भी पंड्या इसी तरह धमाल मचाना चाहेंगे। IPL में पंड्या के नाम 1,068 रन और 42 विकेट हैं।