बड़े बल्लेबाज जो तिहरा शतक लगाने के बिलकुल करीब पहुंचकर हो गए आउट
क्या है खबर?
टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज के लिए शतक लगाना ही बड़ी उपलब्धि होती है और वह अपनी पारी को ज़्यादा से ज़्यादा आगे तक ले जाने की कोशिश करता है।
कई ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जो एक बार क्रीज़ पर जमने के बाद शतक को दोहरे और दोहरे को तिहरे शतक में आराम से तब्दील कर लेते थे।
ऐसे ही पांच बल्लेबाजों पर एक नजर जो 290 से 299 के स्कोर के बीच आउट हुए हैं।
#1
299 के स्कोर पर आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज
1991 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 174 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 497 के स्कोर पर खत्म हुई।
पहली पारी में 323 रन से पिछड़ने वाली न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन क्रो ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन तिहरा शतक पूरा करने से मात्र एक रन दूर रह गए।
क्रो की 299 रनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 671/5 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
#2
छह रनों से तिहरा शतक चूके कुक
2011 इंग्लैंड दौरे पर पहली पारी में भारत 224 के स्कोर पर सिमट गया था।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 710/7 के स्कोर पर घोषित की जिसमें एलिस्टर कुक द्वारा बनाए गए 294 रन भी शामिल रहे।
इशांत शर्मा को पारी में केवल एक विकेट ही मिला और उसने कुक को तिहरा शतक लगाने से रोक दिया।
भारत को मैच में पारी और 242 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।
#3
सहवाग ने गंवाया तीन तिहरे शतक लगाने वाला इकलौता बल्लेबाज बनने का मौका
2004 में पाकिस्तान और 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिहरा शतक लगा चुके वीरेन्द्र सहवाग 2009 में बड़ा विश्व रिकॉर्ड बनाने से चूक गए थे।
श्रीलंका के खिलाफ सहवाग ने 254 गेंदों में 293 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी और मुथैय्या मुरलीधरन का शिकार बने थे।
सहवाग ने यदि सात रन बना लिए होते तो वह तीन तिहरे शतक लगाने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज बन जाते।
#4
290s में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज
1976 इंग्लैंड दौरे के पांचवें टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 687 रन बनाए थे।
सर विवियन रिचर्ड्स ने 291 रनों की पारी खेली थी और 290 से 300 के बीच आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
इंग्लैंड को चौथी पारी में 435 का लक्ष्य मिला था, लेकिन माइकल होल्डिंग ने छह विकेट लेते हुए उन्हें 203 पर ही समेट दिया था।
#5
291 पर आउट हुए सरवन
2009 वेस्टइंडीज दौरे के चौथे टेस्ट की पहली पारी इंग्लैंड ने 600/6 के स्कोर पर घोषित की थी।
वेस्टइंडीज ने इस पर दमदार पलटवार किया और अपनी पहली पारी 749/9 के स्कोर पर घोषित की।
रामनरेश सरवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 291 रनों की पारी खेली और पारी में इकलौता विकेट हासिल करने वाले रयान साइडबॉटम का शिकार बने।
दूसरी पारी में इंग्लैंड 279 रन बना चुकी थी और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।