IPL 2020: इन पांच विदेशी खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रें
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न यानी IPL 2020 का बिगुल बज गया है। इस लीग का अगला संस्करण इसी साल मार्च के अंत से खेला जाएगा। IPL 2020 की नीलामी का आयोजन पिछले महीने कोलकाता में हो चुका है। ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस को 15.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। आज हम आपको बताते हैं कि IPL 2020 में किन पांच विदेशी खिलाड़ियों पर सभी की नज़रें रहेंगी।
किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा खरीदे गए ग्लेन मैक्सवेल
IPL 2020 की नीलामी में KXIP ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। मैक्सवेल इससे पहले भी पंजाब के लिए IPL में खेल चुके हैं। IPL 2014 में मैक्सवेल ने पंजाब के लिए 16 मैचों में 187.75 के स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाए थे। वर्तमान में BBL में मेलबर्न स्टार के लिए खेल रहे मैक्सवेल बेहतरीन फॉर्म में हैं। IPL 2020 में सभी की नज़रें मैक्सवेल पर रहेंगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा खरीदे गए क्रिस मॉरिस
IPL 2020 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दक्षिण अफ्रीका के बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 10 करोड़ रुपये में खरीद कर सभी को हैरान कर दिया था। क्रिस मॉरिस पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें नीलामी से पहले रिलीज़ कर दिया था। मॉरिस के नाम IPL के 61 मैचों में 517 रन और 69 विकेट हैं। IPL 2020 में सभी की नज़रें क्रिस मॉरिस के प्रदर्शन पर ही रहेंगी।
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खरीदे गए सैम कर्रन
IPL 2020 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कर्रन को 5.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। सैम इससे पहले IPL 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा था। पिछले सीज़न के नौ मैचों में सैम ने 95 रन और 10 विकेट अपने नाम किए थे। IPL में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सैम CSK के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा खरीदे गए शेल्डन कॉटरेल
विकेट लेने के बाद अपने खास सेलिब्रेशन के लिए पहचाने जाने वाले वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ शेल्डन कॉटरेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। कॉटरेल IPL 2020 में पहली बार इस लीग में हिस्सा लेंगे। कॉटरेल ने नीलामी से पहले भारत के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था। वेस्टइंडीज़ के लिए 22 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 30 विकेट लेने वाले कॉटरेल IPL 2020 में भी धमाल मचाना चाहेंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा खरीदे गए पैट कमिंस
पैट कमिंस को IPL 2020 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। कमिंस IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी हो गए हैं। कमिंस ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। 2019 में कमिंस ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 99 विकेट लिए। वहीं टेस्ट क्रिकेट में कमिंस ने सबसे ज्यादा 59 विकेट लिए थे। IPL 2020 में कमिंस अपने प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।