WWE: ये फिनिशिंग मूव्स खतरनाक दिखते हैं, लेकिन वास्तव में होते नहीं; देखें वीडियो
WWE सुपरस्टार्स रिंग में अपनी क्षमता के अनुसार अपना बेस्ट देते हैं और अपनी एथलेटिक स्किल को दिखाते हैं। रेसलिंग स्किल के अलावा फैंस को सुपरस्टार्स की एक बात जो सबसे ज़्यादा प्रभावित करती है वह उनकी फिनिशिंग मूव है। इसका उद्देश्य अपने विपक्षी को एक भयंकर चोट देकर चित करने का होता है। हालांकि, सारे फिनिशिंग मूव इतने खतरनाक नहीं होते हैं और हम एक नजर डाल रहे हैं ऐसे ही कम खतरनाक पांच फिनिशिंग मूव्स पर।
पॉवरबॉम्ब: बेहद कम ताकत वाला मूव
पॉवरबॉम्ब का इस्तेमाल WWE में कई रेसलर्स के द्वारा किया जाता है। केविन ओवेंस ने इस मूव का इस्तेमाल थोड़े अलग तरीके से किया है। पॉप-अप पॉवरबॉम्ब का इस्तेमाल करने के लिए वह अपने विपक्षी को हवा में उठाते हैं और फिर अपने कंधे पर रखकर उसे तेजी के साथ मैट पर पटकते हैं। इसी कारण उनके पास पूरी ताकत से इसे इस्तेमाल करने के लिए कम समय मिलता है और कम क्षति होती है।
बैकस्लैम: काफी हल्की स्लैम
WWE में बैकस्लैम काफी कॉमन मूव है। साधारण तौर पर इसका इस्तेमाल फिनिशिंग मूव के तौर पर नहीं किया जाता है। बडी मर्फी ने इस मूव में काफी सुधार किया है और जॉन सीना की तरह वह अपने विपक्षी को कंधे पर उठाते हैं और फिर बैकस्लैम डिलीवर करने के लिए वह खुद को अंदर या बाहर स्विंग करते हैं। भले ही यह काफी खतरनाक लगता है, लेकिन इससे शायद ही किसी के पीठ पर चोट लगती होगी।
कोफी का S.O.S मूव
कोफी किंग्सटन ने अपने इस मूव से ही WWE चैंपियनशिप जीती थी और वह इसका इस्तेमाल पिछले 11 सालों से कर रहे हैं। वह इस मूव को S.O.S नाम देते हैं जो कि एक स्विंगिंग बैक स्लैम जैसा ही है। कोफी अपने मूव में खुद को ऊपर से नीचे की ओर लाते हैं, मर्फी की तरह साइड वाली स्विंग नहीं करते। इस मूव में भी विपक्षी अपनी पीठ के बल गिरता है, लेकिन उसे शायद ही कोई चोट लगती होगी।
स्वांटन बॉम्ब: इसमें कोई बॉम्ब शायद ही है
जैफ हार्डी ने अपना नाम बनाया है और उन्होंने अपने हाई-फ्लाइंग मूव जिसे कि स्वांटन बॉम्ब कहा जाता है से कई बार अपने विपक्षी को चित किया है। इस मूव में रेसलर रस्सी के ऊपर से कूदता है और विपक्षी पर उल्टा गिरता है। यह मूव देखने में तो काफी खतरनाक लगती है, लेकिन हार्डी जैसे कम वजन वाले रेसलर्स का किसी पर गिरना शायद ही उसे ज़्यादा चोटिल कर सके।
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन का फिनिशिंग मूव
अब भले ही यह बात सबको काफी अटपटी लगे, लेकिन 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना की फिनिशिंग मूव भी काफी हल्की है। वह अपने विपक्षी को अपने कंधों पर उठाते हैं और फिर उसे सीधा मैट पर पटक देते हैं। यह मूव ना तो खतरनाक लगती है और ना ही इसका कोई प्रभाव पड़ता है। इस बात का कोई जवाब नहीं है कि आखिर कैसे सीना इस मूव के साथ 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन गए।