#BirthdaySpecial: सौरव गांगुली की कप्तानी के कुछ यादगार लम्हे
भारतीय क्रिकेट टीम जब मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रही थी तब युवा सौरव गांगुली को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। गांगुली के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम में जो हुआ वह इतिहास में दर्ज है। 2000 के दशक की शुरुआत में गांगुली ने भारत के स्वर्णिम काल की बेहतरीन तरीके से अगुवाई की। गांगुली के 49वें जन्मदिन पर एक नजर डाल रहे हैं कप्तान के तौर पर उनके मशहूर लम्हों पर।
भारत के अदभुत दौर की शुरुआत
2001 में गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मशहूर ईडन गार्डन टेस्ट मे भारत की सफलता की नींव रखने का काम किया। सीरीज का पहला मैच हारने वाली भारतीय टीम कोलकाता में भी हार के मुहाने पर खड़ी थी क्योंकि कंगारू टीम ने उन्हें फॉलो-ऑन खेलने पर मजबूर किया था। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की ऐतिहासिक साझेदारी ने भारत को संभाला और फिर उन्हें यादगार जीत दिलाई। भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।
इंग्लैंड को उनके ही घर में दिया करारा जवाब
लॉर्ड्स की बॉलकनी से शर्ट निकालकर हवा में लहराकर जश्न मनाने का गांगुली का तरीका आज भी लोगों को याद है। नैटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को उनके घर में हराकर बेहतरीन उदाहरण पेश किया था। 326 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम को गांगुली ने आगे से लीड किया था। युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे युवा खिलाड़ियों ने भारत को मैच जिताया था।
2003 विश्वकप का यादगार सफर
गांगुली की कप्तानी में भारत ने केवल एक ही विश्वकप खेला और उसमें उनका सफर यादगार रहा। सचिन तेंदुलकर अपने जीवन की सबसे बेहतरीन फॉर्म में थे तो वहीं जहीर खान और आशीष नेहरा ने गेंदबाजी आक्रमण को बेहतरीन तरीके से संभाला। गांगुली ने टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा तीन शतक लगाए थे और दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। हालांकि, भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को दी तगड़ी चुनौती
2003-04 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गांगुली की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में खूब परेशान किया। गाबा में ड्रॉ रहे टेस्ट में गांगुली ने शतक लगाया तो वहीं एडिलेड टेस्ट में राहुल द्रविड़ के क्लास ने भारत को शानदार जीत दिलाई। भले ही सीरीज बाद में जाकर ड्रॉ पर समाप्त हुई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 की बढ़त लेना उस समय किसी भी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि थी।
पाकिस्तान में भारत की पहली सीरीज़ जीत
2004 में भारत ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली जब उन्होंने पाकिस्तान में अपनी पहली सीरीज़ जीत हासिल की। भारत ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज़ में 3-2 और टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से हराया था। गांगुली यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे। दादा की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशों में अदभुत प्रदर्शन किया और वे विदेशों में जीत हासिल करने के लिए जुझारूपन दिखाने लगे।