IPL: पांच खिलाड़ी जो कप्तानी करने के बाद टीमों के हेडकोच बन गए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के आयोजन की तैयारियां तेजी के साथ चल रही है। 2008 में शुरु हुए लीग में अब तक दुनिया के तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स हिस्सा ले चुके हैं। कई महान क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जो प्लेइंग करियर खत्म होने के बाद भी लीग का हिस्सा बने हुए हैं। एक नजर डालते हैं पांच पूर्व क्रिकेटर्स पर जो IPL में कप्तान रहने के बाद अब टीमों के कोच बन गए हैं।
RCB के रहे कप्तान, KXIP के होंगे हेडकोच
IPL के पहले तीन सीजन में अनिल कुंबले ने अपनी होम फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला। अपने करियर में 42 IPL मैच खेलने वाले कुंबले ने 26 मैच में RCB की कप्तानी की जिसमें से टीम को 15 मैचों में जीत मिली। इस सीजन के लिए कुंबले को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना हेडकोच नियुक्त किया है। हेडकोच के अलावा वह टीम के हेड ऑफ डॉयरेक्टर्स भी होंगे।
KKR से शुरु किया प्लेइंग करियर और अब कोचिंग की भी करेंगे शुरुआत
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ लंबा समय बिताया है और 2009 में उन्हें टीम की कप्तानी करने का भी मौका मिला। कप्तान के तौर पर मैकुलम ने 14 मैच खेले, लेकिन उनकी टीम को केवल तीन में जीत मिली। KKR ने इस सीजन एक बार फिर मैकुलम की वापसी कराई है और उन्हें आगामी सीजन के लिए अपना हेडकोच नियुक्त किया है।
दिल्ली के हेडकोच बने हैं पोंटिंग
क्रिकेट के सबसे महान लीडर्स में से एक रिकी पोंटिंग को 2013 तक IPL में कप्तानी करने का मौका नहीं मिला। 2013 में वह मुंबई इंडियंस के कप्तान बने, लेकिन छह मैचों के बाद ही उन्होंने रोहित शर्मा को जिम्मेदारी सौंप दी। प्लेइंग करियर खत्म होने के बाद पोंटिंग को दिल्ली कैपिटल्स ने 2018 में अपना हेडकोच बनाया और पिछले सीजन दिल्ली टॉप-3 में पहुंची थी।
तीन टीमों के कप्तान, आज हैं मुंबई के कोच
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने ने 2010 में किंग्स इलेवन पंजाब और फिर 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरला की कप्तानी की। बाद में उन्हें दिल्ली ने भी कप्तानी सौपी थी। कप्तान के तौर पर 30 में से केवल 10 मैच ही जीत सके। 2017 में मुंबई इंडियंस ने जयवर्धने को कोचिंग स्टॉफ में पोंटिंग की जगह शामिल किया और तब से ही वह टीम के हेडकोच हैं।
दिल्ली की कप्तानी और अब दिल्ली के ही तेज गेंदबाजी कोच
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स होप्स का इंटरनेशनल करियर बहुत बड़ा नहीं रहा, लेकिन IPL में उन्होंने नाम कमाया। 2011 सीजन के IPL में होप्स ने तीन मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी भी की थी। भले ही तीन मैचों में कप्तान के तौर पर वह दिल्ली को जीत नहीं दिला सके, लेकिन 2018 में दिल्ली ने उन्हें अपना तेज गेंदबाजी कोच बनाया। अभी भी वह टीम के कोच बने हुए हैं।