Page Loader
लगातार 150 की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं ये पांच भारतीय घरेलू तेज गेंदबाज

लगातार 150 की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं ये पांच भारतीय घरेलू तेज गेंदबाज

लेखन Neeraj Pandey
May 29, 2020
07:35 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को हमेशा अपनी मजबूत बल्लेबाजी के लिए जाना गया है, लेकिन पिछले कुछ सालों में भारत ने कई बेहतरीन तेज गेंदबाज भी निकाले हैं। मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों के पास बेहतरीन गति है। घरेलू क्रिकेट में कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जो 150 की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन उन्हें भारतीय टीम में अब तक जगह नहीं मिली है। एक नजर ऐसे ही पांच तेज गेंदबाजों पर।

#1

मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाला तेज गेंदबाज

लंबे कद के आवेश खान 145 किमी/घंटा की रफ्तार से निरंतरता के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं। पिछले सीजन उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए सात मैचों में सबसे ज़्यादा 35 विकेट लिए थे। आवेश को चोट के कारण एक बार ब्रेक भी लेना पड़ा था, लेकिन वापसी के बाद वह 150 किमी/घंटा की गति से गेंदबाजी करने क्षमता ला चुके हैं। उन्हें इंडिया-ए की टीम में लगातार जगह मिल रही है।

#2

उत्तर प्रदेश का 21 वर्षीय युवा गेंदबाज

2018 अंडर-19 विश्वकप में नौ विकेट लेने वाले युवा शिवम मावी ने अपनी गति से सबको प्रभावित किया है। उत्तर प्रदेश के 21 वर्षीय गेंदबाज ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए IPL में कई तूफानी स्पेल फेंके हैं। मावी के पास 150 की गति से गेंद फेंकने की क्षमता है, लेकिन फिलहाल उनका अनुभव थोड़ा कम है। हालांकि, अगले कुछ सालों में वह नेशनल टीम के लिए अपना दावा ठोंक सकते हैं।

#3

मुंबई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला 24 वर्षीय गेंदबाज

2018-19 रणजी ट्रॉफी सीजन में अपना डेब्यू करने वाले 24 वर्षीय तुषार देशपांडे ने क्वार्टर फाइनल में पारी में पांच विकेट लेकर सबको प्रभावित किया था। 20 टी-20 मैचों में 31 विकेट ले चुके देशपांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने इस साल IPL नीलामी में खरीदा है। लगातार 150 की गति हासिल करने वाले देशपांडे को शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाज के मौजूद होने के कारण नेशनल टीम में आने के लिए कठिन मेहनत करनी होगी।

#4

17 साल की उम्र में लिस्ट-ए डेब्यू करने वाला गेंदबाज

2018 अंडर-19 विश्वकप में अपना धमाल मचाने वाले राजस्थान के 20 वर्षीय कमलेश नागरकोटी ने 2017 में ही अपना लिस्ट-ए डेब्यू कर लिया था। 17 साल की उम्र में लिस्ट-ए डेब्यू करने वाले नागरकोटी को KKR ने तीन करोड़ 20 लाख रूपये में खरीदा था। चोट के कारण वह फ्रेंचाइजी के लिए दो सीजन मिस कर चुके हैं, लेकिन इस सीजन फाइनली अपना डेब्यू करने के लिए तैयार दिख रहे हैं।

#5

टी-20 विश्वकप का सरप्राइज पैकेज बताया जा चुका गेंदबाज

पिछले दो सीजन से KKR के लिए खेल रहे कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के आंकड़े बहुत प्रभावी नहीं हैं, लेकिन लोगों को वह भविष्य के स्टार लगते हैं। पिछले साल विराट कोहली ने उन्हें टी-20 विश्वकप का सरप्राइज पैकेज बताया था। कृष्णा के पास लगातार 150 किमि/घंटा की गति के साथ गेंदबाजी करने की क्षमता है और वह कंधे का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करते हैं।