अलविदा 2019: इस साल डेब्यू करने वाले ये खिलाड़ी बन सकते हैं महान क्रिकेटर्स
क्रिकेट प्रशंसकों के लिए साल 2019 बेहद मनोरंजक रहा। इस साल कई खिलाड़ियों ने अपने खेल से प्रशंसकों को काफी लुभाया। इस साल दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ कई छोटे खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। मयंक अग्रवाल, मार्नस लाबुशेन, निकोलस पूरन, आबिद अली, नवदीप सैनी, रोरी बर्न्स, जो डेनली और वान डर डुसेन जैसे कई युवा खिलाड़ियों ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया। जानिए इस साल डेब्यू करने वाले वो पांच खिलाड़ी, जो भविष्य में महान क्रिकेटर्स बन सकते हैं।
वनडे-टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने आबिद अली
पाकिस्तान के आबिद अली ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। आबिद ने मार्च, 2019 में अपने वनडे डेब्यू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया। साथ ही आबिद ने दिसंबर, 2019 में टेस्ट डेब्यू में भी शतक लगाया। इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में वनडे-टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले आबिद दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं। राइट हैंड बल्लेबाज़ आबिद बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं। आबिद के नाम दो टेस्ट में 321 और चार वनडे में 191 रन हैं।
वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक खिलाड़ी निकोलस पूरन
निकोलस पूरन ने इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। पहले मैच में शून्य पर आउट होने वाले पूरन आज लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं। 2019 क्रिकेट विश्व कप में वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे ज्यादा (367) रन बनाने वाले पूरन अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। वनडे क्रिकेट में पूरन के नाम 19 मैचों में 52 की औसत और 110.14 के स्ट्राइक रेट से 728 रन हैं।
भारत के तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी
अपनी घातक स्पीड और सटीक लाइन लेंथ से IPL 2019 में सनसनी फैलाने वाले नवदीप सैनी ने इस साल ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। टी-20 इंटरनेशनल में 20वां ओवर मेडन फेंकने वाले नवदीप भारत के पहले और दुनिया के चौथे क्रिकेटर हैं। नवदीप ने अगस्त 2019 में टी-20 और दिसंबर 2019 में वनडे डेब्यू किया है। टी-20 इंटरनेशनल के पांच मैचों में नवदीप के नाम छह और एक वनडे में दो विकेट हैं।
दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रासी वान डर डुसेन
राइट हैंड मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रासी वान डर डुसेन को दक्षिण अफ्रीका के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। डुसेन ने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। अपने डेब्यू वनडे में 93 रनों की पारी खेल डुसेन ने अपने हुनर का नमूना पेश कर दिया था। 2019 क्रिकेट विश्व कप की छह पारियों में 62.20 की औसत से 311 रन बनाने वाले डुसेन के नाम 18 वनडे में 664 रन हैं।
इंग्लैंड की नई सनसनी जोफ्रा आर्चर
ऑस्ट्रेलिया और भारत की घरेलू टी-20 लीग में अपने हुनर का नमूना पेश करने के बाद तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर को मई 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। डेब्यू टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल में दो-दो व डेब्यू वनडे में एक विकेट लेने वाले आर्चर जल्द ही तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य हथियार बन गए। आर्चर के नाम सात टेस्ट में 25, 14 वनडे में 13 और एक टी-20 इंटरनेशनल में दो विकेट हैं।