डेब्यू से लेकर छह 'बैलन डे ऑर' तक, मेसी के बार्सिलोना के साथ पांच यादगार लम्हें
बार्सिलोना के साथ अपने फुटबॉल करियर को शुरु करने वाले लियोनल मेसी फिलहाल विश्व फुटबॉल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। मेसी ने ला-मासिया के साथ यूथ करियर शुरु किया था और फिर प्रमोट होकर बार्सिलोना की सीनियर टीम में आए। अपना अब तक का पूरा करियर बार्सिलोना में बिता चुके मेसी ने बीती रात रिकॉर्ड छठा 'बैलन डे ऑर' जीता है। एक नजर बार्सिलोना में उनके पांच यादगार लम्हों पर।
बार्सिलोना डेब्यू और क्लब के लिए पहला गोल
2004 में मेसी ने 17 साल की उम्र में बार्सिलोना के लिए अपना सीनियर टीम डेब्यू किया था। हर खिलाड़ी की तरह मेसी को अपना डेब्यू मुकाबला हमेशा याद रहेगा और उनका खुद कहना है कि नर्वस होने के बावजूद वह सीनियर टीम के लिए खेलने के लिए तैयार थे। किसी भी खिलाड़ी का पहला सीनियर टीम गोल हमेशा यादगार होता है और मेसी ने अपना पहला सीनियर गोल अल्बासेटे के खिलाफ मई 2005 में दागा था।
क्लब के लिए पहली हैट्रिक
मेसी ने 2005 में अपना पहला गोल दागा और अगले दो सीजन में वह टीम के स्थाई सदस्य हो चुके थे। बार्सिलोना के लिए मेसी की पहली हैट्रिक 2007 में आई और वह काफी यादगार है। दरअसल मेसी ने अपनी पहली हैट्रिक रियल मैड्रिड के खिलाफ एल-क्लासिको मुकाबले में लगाई थी। मेसी अब तक बार्सिलोना के लिए कुल 46 हैट्रिक लगा चुके हैं और संयुक्त रूप से ला-लीगा में सबसे ज़्यादा हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी हैं।
एक कैलेंडर ईयर में छह खिताब
2008-09 सीजन मेसी और बार्सिलोना दोनों के इतिहास का सबसे बेस्ट रहा। इस सीजन बार्सिलोना स्पैनिश ट्रेबल जीतने वाला पहला क्लब बना और इसके अलावा क्लब ने एक कैलेंडर ईयर में छह खिताब अपने नाम किए। उस सीजन में बार्सिलोना ने ला-लीगा, चैंपियन्स लीग, कोपा डेल रे, UEFA सुपर कप, फीफा क्लब वर्ल्ड कप और सुपरकोपा डे एस्पाना जीता था। 38 गोल के साथ मेसी क्लब के लिए सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी थे।
ला-लीगा में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाला खिलाड़ी बनना
नवंबर 2014 में मेसी ने सेविया के खिलाफ शानदार हैट्रिक लगाई और टेल्मो जारा (251) को पीछे छोड़ते हुए ला-लीगा में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बने। मेसी द्वारा यह रिकॉर्ड बनाने के बाद उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें हवा में उछाला और कैंप नोउ की जनता ने भी उन्हें खूब चीयर किया। फिलहाल मेसी (428) लीग में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं और उनके बाद एक्टिव खिलाड़ियों में करीम बेंजेमा (158) मौजूद हैं।
पहला चैंपियन्स लीग और ''बैलन डे ऑर
2005-06 सीजन में मेसी बार्सिलोना के स्थाई सदस्य थे और उन्होंने 25 मैचों में आठ गोल दागे थे। उसी सीजन मेसी ने अपने करियर की पहली चैंपियन्स लीग ट्रॉफी उठाई थी। मेसी 2008-09 सीजन आने तक बार्सिलोना के सुपरस्टार बन चुके थे और उन्होंने दूसरी बार चैंपियन्स लीग खिताब जीता। छह मेजर खिताब जीतने और 38 गोल दागने वाले मेसी को 2009 में पहली बार 'बैलन डे ऑर' जीतने का मौका मिला।