
टेस्ट क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीतों के बारे में जानिए, बांग्लादेश भी है शामिल
क्या है खबर?
टेस्ट क्रिकेट हमेशा से ही खिलाड़ियों की पहली पसंद रहा है। हाल के वर्षों में खेल के इस सबसे लंबे प्रारूप में अधिक मैचों के परिणाम आने से इसके क्रेज में फिर से बढ़ोतरी हुई है।
शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान को 546 रन से हरा दिया। यह टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है।
आइए टेस्ट मैचों की 5 बड़ी जीत के बारे में जानते हैं।
#1
675 रन से जीता इंग्लैंड (1928)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है। उसने वर्ष 1928 में ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 675 रनों से रौंदा था।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 521 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 122 रन बना पाया था।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी 342/8 के स्कोर पर घोषित कर दी। 742 रन के लक्ष्य के सामने मेजबान टीम दूसरी पारी में 66 रन पर ही ढेर हो गई थी।
#2
562 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया (1934)
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम से मिली विशाल हार का बदला 4 साल बाद ही ले लिया।
1934 के ओवल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 562 रन से हराकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया। मेहमानों ने पहली पारी में 701 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 321 रन बनाए।
दूसरी पारी में कंगारूओं ने 327 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को 708 रन का लक्ष्य दिया। दबाव में घिरी मेजबान टीम दूसरी पारी में 145 रन ही बना पाई।
#3
546 रन से जीता बांग्लादेश (2023)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में सदी की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
ढाका टेस्ट में मेजबानों ने अफगानिस्तान को 546 रन से हराकर अपनी इस फॉर्मेट की सबसे बड़ी जीत हासिल की।
बांग्लादेश ने पहली पारी में 382 रन बनाए थे, जवाब में अफगानिस्तान पहली पारी में 146 रन बना पाई।
दूसरी पारी में बंग्लादेश ने 425/4 रन बनाए। 662 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान दूसरी पारी में 115 रन ही बना पाई।
#4
530 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है जिसने टेस्ट क्रिकेट में 2 बार 500 से अधिक के अंतर से जीत हासिल की है।
1911 में मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 530 रन से हराया था।
कंगारूओं ने पहली पारी में 328 रन बनाए थे। जवाब में प्रोटियाज 205 रन ही बना पाए।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 578 रन बोर्ड पर लगा दिए। 702 रन के लक्ष्य के जवाब में मेहमान 171 रन बना पाए।
#5
492 रन से जीता दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के नाम टेस्ट क्रिकेट में 5वीं सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
2018 के जोहानसबर्ग टेस्ट में मेजबानों ने पहली पारी में 488 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 221 रन बनाए।
दूसरी पारी में प्रोटियाज ने 344/6 रन बनाते हुए मेहमानों को 612 रन का लक्ष्य दिया।
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में केवल 119 रन ही बना पाया और बुरी तरह से मैच हार गया।