WWE Wrestlemania 35: सबसे बड़े शो पर देखने को मिल सकते हैं ये 5 बड़े सरप्राइज
क्या है खबर?
WWE अपने फैंस को चौंकाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। यदि बात सबसे बड़े स्टेज की हो तो फिर कंपनी और भी कोई मौका नहीं गंवाना चाहेगी।
रेसलमेनिया WWE का सबसे बड़ा शो है और इस पर कई सरप्राइज देखने को मिलते हैं। कभी किसी सुपरस्टार की वापसी होती है तो कभी कुछ मैचों में अचानक से बदलाव किए जाते हैं।
इस बार के रेसलमेनिया पर भी हमें ये 5 सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं।
जॉन सीना
कॉर्बिन की जगह ले सकते हैं सीना
जॉन सीना लंबे समय से WWE में नहीं दिखे हैं। वह अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन रेसलमेनिया से पहले उनके खाली होने की खबरें आई थीं।
रेसलमेनिया पर अपना आखिरी WWE मुकाबला लड़ने के लिए तैयार कर्ट एंगल के विपक्षी के रूप में फैंस ने बैरन कॉर्बिन को सिरे से खारिज कर दिया है।
ऐसे में एंगल को क्लासिक विदाई देने के लिए 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना को कॉर्बिन की जगह उतारा जा सकता है।
डीन एम्ब्रोज़
आखिरी बार रिंग में दिखाई दे सकते हैं डीन एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोज़ ने जनवरी में कंपनी छोड़ने की बात कहकर रेसलिंग जगत में सनसनी फैला दी थी। इसके बाद से डीन को किसी खास मुकाबले में उतारा भी नहीं गया है।
भले ही यह बात साफ है कि वह कंपनी छोड़ने वाले हैं, लेकिन फिर भी उन्हें आखिरी बार रिंग में उतारा जा सकता है।
आंद्रे द जॉयंट मेमोरियल बैटल रॉयल के लिए 29 सुपरस्टार्स के नाम बता दिए गए हैं तो शायद 30वें सुपरस्टार डीन ही हों।
द अंडरटेकर
क्या दिखाई देंगे रेसलमेनिया किंग अंडरटेकर ?
अंडरटेकर रेसलमेनिया में हिस्सा लेंगे या नहीं इस बात को लेकर लंबे समय से बातें हो रही हैं, लेकिन कुछ भी साफ नहीं हो पा रहा है।
उम्र के हिसाब से देखें तो अब अंडरटेकर मुकाबला लड़ने के काबिल तो नहीं बचे हैं, लेकिन फिर भी उनका वहां आना ही फैंस को काफी खुशी दे सकता है।
कंपनी किसी मुकाबले में अंडरटेकर द्वारा खलल डलवा सकती है और एक चोकस्लैम से पूरे अरेना को झूमने का मौका दे सकती है।
असुका
असुका जीतेंगी विमेंस बैटल रॉयल!
पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन असुका को पिछले हफ्ते ही शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है जो किसी के भी समझ में नहीं आई है।
2018 की रॉयल रंबल विजेता असुका को अब विमेंस बैटल रॉयल मुकाबले में रखा गया है जिसमें जीत हासिल करने से कुछ खास फायदा नहीं होने वाला है।
हालांकि, बैटल रॉयल जीतकर असुका अपना दबदबा दिखा सकती हैं जिससे उन्हें जल्द ही वापस टाइटल सीन में आने का मौका मिले।
रे मिस्टेरियो
चोटिल मिस्टेरियो को रिप्लेस करें केविन ओवेंस
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए समोआ ज़ो और रे मिस्टेरियो के बीच मुकाबला होना है, लेकिन मिस्टेरियो चोटिल हैं।
फिलहाल उनके चोट पर कोई अपडेट नहीं आई है कि वह फिट हुए हैं या नहीं। ऐसे में ज़ो का सामना करने के लिए ंकपनी किसी और को चुन सकती है।
ज़ो का सामना करने के लिए केविन ओवेंस से बेहतर कोई और नहीं हो सकता है। यदि ओवेंस मुकाबला लड़ते हैं तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए।