Page Loader
इंग्लैंड के खिलाफ पारी के अंतर से भारत की पांच सबसे बड़ी हार पर एक नजर
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पारी से हार

इंग्लैंड के खिलाफ पारी के अंतर से भारत की पांच सबसे बड़ी हार पर एक नजर

लेखन Neeraj Pandey
Aug 28, 2021
11:00 pm

क्या है खबर?

लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रनों से हरा दिया है। लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लैंड ने चौथे दिन ही यह मुकाबला जीतकर शानदार वापसी की है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने 13वीं बार पारी के अंतर से हार झेली है। एक नजर डालते हैं इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पारी के अंतर से पांच सबसे बड़ी हारों पर।

#1

इंग्लैंड के खिलाफ पारी के अंतर से भारत की सबसे बड़ी हार

1974 में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में पारी और 285 रनों से हार झेलनी पड़ी थी जो इंग्लैंड के खिलाफ पारी के अंतर से उनकी सबसे बड़ी हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 629 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारत की पहली पारी 302 और फॉलो-ऑन खेलते हुए दूसरी पारी मात्र 42 के स्कोर पर खत्म हुई थी।

#2

इंग्लिश गेंदबाजों के आगे बेबस हुए भारतीय बल्लेबाज

2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे के अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड ने पारी और 244 रनों से जीत दर्ज की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 148 के स्कोर पर समाप्त हुई थी। इसमें एमएस धोनी (82) ने सबसे अधिक रन बनाए थे। जो रूट (149*) की बदौलत इंग्लैंड की पहली पारी 486 पर समाप्त हुई। भारत दूसरी पारी में 94 के स्कोर पर सिमट गया था। क्रिस जॉर्डन ने सात विकेट हासिल किए थे।

#3

कुक ने निकाला भारतीय टीम का दम

2014 दौरे के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पारी और 242 रनों से जीता था। भारत के 224 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी 710/7 के स्कोर पर घोषित की थी। एलिस्टर कुक (294) ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी सबसे बड़ी पारी खेली थी। दूसरी पारी में भारतीय टीम 244 के स्कोर पर सिमटी थी। स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने मैच में छह-छह विकेट हासिल किए थे।

#4

दोनों पारियों में 100 का आंकड़ा नहीं छू सकी भारतीय टीम

1952 में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी 347/9 के स्कोर पर घोषित की थी। जवाब में भारत की पहली पारी 58 और फॉलो-ऑन खेलते हुए दूसरी पारी 82 के स्कोर पर सिमट गई थी। भारत की पहली पारी में इंग्लैंड के लिए फ्रेड ट्रूमैन ने 8.4 ओवर्स में आठ विकेट ले लिए थे। दूसरी पारी में एलेक बेडसर ने पांच विकेट चटकाए थे।

#5

वोक्स और एंडरसन ने किया भारत को बेहाल

2018 में लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में एंडरसन ने पांच विकेट लेकर भारत की पहली पारी 107 पर समाप्त की थी। जवाब में इंग्लैंड ने क्रिस वोक्स (137*) की बदौलत अपनी पहली पारी 396/7 के स्कोर पर घोषित की थी। भारतीय टीम दूसरी पारी में 130 के स्कोर पर सिमटी थी और मुकाबला पारी तथा 159 रनों से गंवाया था। एंडरसन ने दूसरी पारी में भी चार विकेट लिए थे।