जब आपस में भिड़ गए खिलाड़ी, IPL के इतिहास के पांच सबसे बड़े झगड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे मनोरंजक टी-20 लीग है।
इस लीग में प्रतिस्पर्धा इतनी ज़्यादा होती है कि नेशनल टीम में एक साथ खेलने वाले खिलाड़ी भी एक-दूसरे के प्रति काफी आक्रामक हो जाते हैं।
आक्रामकता के चलते कई बार ये खिलाड़ी आपस में भिड़ भी जाते हैं और इसी के चलते अब तक IPL में कई विवाद हो चुके हैं।
एक नजर डालते हैं IPL में अब तक हो चुके पांच बड़े झगड़ों पर।
#1
हरभजन ने मारा श्रीसंत को थप्पड़, हुए पूरे सीजन के लिए बैन
IPL के पहले सीजन में ही भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह एक बड़े विवाद का हिस्सा बने थे।
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच गंवाने के बाद उस समय मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे हरभजन ने एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था।
मैच के बाद श्रीसंत को रोते देखा गया और उनकी टीम ने हरभजन के खिलाफ शिकायत दर्ज की।
इसके बाद हरभजन को पूरे IPL सीजन और पांच वनडे इंटरनेशनल के लिए बैन किया गया था।
#2
गंभीर और कोहली में जमकर हुई कहासुनी
2013 IPL के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ विराट कोहली 35 रन बनाकर आउट हुए।
KKR के कप्तान गौतम गंभीर अपने साथी खिलाड़ियों के साथ विकेट सेलीब्रेट कर रहे थे और इतने में कोहली को उनकी तरफ बढ़ते देखा गया।
कोहली और गंभीर के बीच जमकर कहासुनी हुई और रजत भाटिया ने दोनों खिलाड़ियों को किसी तरह शांत कराया।
इस झगड़े को IPL में खिलाड़ियों के बीच हुआ सबसे गंदा झगड़ा माना जाता है।
#3
स्टार्क और पोलार्ड ने एक-दूसरे पर फेंके गेंद और बल्ला
2014 IPL के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे मिचेल स्टार्क ने केरान पोलार्ड को एक बाउंसर फेंका।
अगली गेंद पर पोलार्ड ने विकेट छोड़ दिए और इससे गुस्साए स्टार्क ने गेंद को उनकी तरफ जोर से फेंका।
पोलार्ड भी अपना आपा खो बैठे और उन्होंने अपने बल्ले को स्टार्क की तरफ जोर से ताना और बल्ला कुछ दूर जाकर गिरा।
इसके बाद पोलार्ड पर 75 और स्टार्क पर 50 प्रतिशत मैचफीस का जुर्माना लगा था।
#4
सिक्योरिटी गार्ड से झगड़े के कारण बुरे फंसे शाहरुख खान
IPL 2012 में वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच जीतने के बाद KKR के मालिक शाहरुख खान सिक्योरिटी गार्ड के साथ उलझ गए।
सिक्योरिटी गार्ड और वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन पर उस समय शराब के नशे में होने और गालियां देना काा आरोप लगाया।
इसके बाद शाहरुख पर वानखेड़े में प्रवेश करने पर 5 साल का बैन लगा दिया गया था।
हालांकि, 2016 में शाहरुख इन आरोपों से बरी हो गए थे।
#5
कैच को लेकर आपस में भिड़े गांगुली और वॉर्न
IPL के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उस समय KKR के कप्तान रहे सौरव गांगुली का कैच ग्रीम स्मिथ ने बाउंड्री पर लपका।
कैच साफ नहीं था इसलिए थर्ड अंपायर की मदद ली गई और गांगुली को संदेह का लाभ देते हुए नॉट आउट करार दिया गया।
इसके बाद राजस्थान के कप्तान शेन वॉर्न और गांगुली के बीच कहासुनी हुई थी। मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों पर 10-10 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।