अलविदा 2019: क्रिकेट जगत में इस साल इन विवादों ने बटोरी सुर्खियां, धोनी भी रहे शामिल
क्या है खबर?
क्रिकेट में अक्सर रिकॉर्ड बनने या टूटने की चर्चा होती है। इस साल यानी 2019 में भी कई रिकॉर्ड बने और टूटे।
इसके साथ ही इस साल क्रिकेट जगत में कई विवाद भी सामने आए, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। इन विवादों में 2019 क्रिकेट विश्व कप का फाइनल और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का नाम भी शामिल रहा।
आइये एक नज़र डालते हैं क्रिकेट जगत के उन विवादों पर जिन्होंने इस साल खूब सुर्खियां बटोरीं।
#1
'कॉफी विद करण' में केएल राहुल और हार्दिक पंड्या
इस साल की शुरुआत में ही सबसे बड़ा विवाद तब सामने आया, जब सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चैट शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के कारण निलंबित किए गए थे।
शो में निजी सवालों का जवाब देते हुए पंड्या ने सेक्स, रिलेशनशिप, डेटिंग, वर्जिनिटी और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैंस को हैरान कर दिया था।
इसके बाद पंड्या और राहुल की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हुई थी।
#2
जब पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर को कहा 'अबे काले'
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे वनडे में अफ्रीका की पारी के दौरान सरफराज अहमद ने अफ्रीका के ऑलराउंडर एंडीले फेहलुकवायो के रन लेने के दौरान, "अबे काले! तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? क्या पढ़वा कर आया है", कह दिया था।
सरफराज की इस टिप्पणी पर काफी विवाद हुआ था। सरफराज ने फेहलुकवायो से माफी भी मांगी थी, लेकिन फिर भी ICC ने उन्हें चार मैचों के लिए बैन किया था।
#3
अंबाती रायडू को विश्व कप टीम में नहीं मिली जगह, हुआ '3D' विवाद
सितंबर, 2018 से लगातार भारतीय वनडे टीम में चार नंबर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे अंबाती रायडू को विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली थी।
लेकिन यह मामला विवाद तब बना, जब चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बताया कि रायडू की जगह विजय शंकर को इसलिए चुना गया है, क्योंकि वह '3D' (बल्लेबाज़, गेंदबाज़ और फील्डर) खिलाड़ी हैं।
इसके बाद रायुडू ने ट्वीट किया था कि विश्व कप देखने के लिए उन्होंने 3D चश्मा आर्डर कर दिया है।
#4
धोनी का बलिदान बैज और टीम इंडिया की आर्मी कैप
2019 विश्व कप के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को भी विवादों का सामना करना पड़ा था।
दरअसल, धोनी ने अपने विकेटकीपिंग दस्तानों में बलिदान बैज बनवा रखा था, जिसको लेकर उन्हें विवाद का सामना करना पड़ा और बाद में उन्हें अपने दस्ताने बदलने भी पड़े थे।
इसके साथ ही इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने अपनी कैप के बजाय सेना की कैप पहनना का फैसला किया था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था।
#5
विश्व कप फाइनल में ओवर थ्रो को लेकर हुआ बड़ा विवाद
2019 विश्व कप फाइनल में 241 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड को जब तीन गेंदो में नौ रन चाहिए थे, तभी स्टोक्स के डीप मिडविकेट पर दो रन लेने के दौरान थ्रो उनके बैट से लगकर बाउंड्री की तरफ चला गया।
ऑनफील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना ने इंग्लैंड को छह रन दिए और न्यूजीलैंड का जीता हुआ मैच टाई हो गया। नियम के मुताबिक वो छह रन नहीं थे। धर्मसेना ने भी बाद में अपनी गलती मानी थी।