IPL 2020: इस सीजन बेस्ट प्रदर्शन करने वाले पांच अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कई युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच प्रदान करती है। हर साल इस लीग से कुछ नये चेहरे विश्व क्रिकेट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवा पाते हैं। ऐसे ही कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन से अपनी पहचान बनाई है। आइए जानते हैं ऐसे पांच अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इस सीजन में अपनी छाप छोड़ी है।
ईशान किशन (MI)
मुंबई इंडियंस (MI) के युवा बल्लेबाज ईशान किशन के लिए यह सीजन शानदार रहा है। किशन ने IPL 2020 के 14 मैचों में 57.33 की जबरदस्त औसत से 516 रन बनाए। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस सीजन चार अर्धशतक भी लगाए हैं। किशन इस सीजन पांचवें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने इस सीजन सबसे अधिक 30 छक्के भी लगाए।
देवदत्त पड़िकल (RCB)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के देवदत्त पड़िकल ने इस सीजन में 15 मैचों में 31.53 की औसत और पांच अर्धशतक की मदद से 473 रन बनाए। एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे बड़े नामों के बावजूद इस सीजन में पड़िकल RCB की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज पड़िकल ने इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उम्दा प्रदर्शन किया था।
सूर्यकुमार यादव (MI)
इस IPL सीजन में सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए 16 मैचों में 40 की औसत और चार अर्धशतक की मदद से 480 रन बनाए। MI के भरोसेमंद बल्लेबाज सूर्यकुमार ने पिछले कुछ समय में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है। इससे पहले IPL 2019 में उन्होंने 424 रन, जबकि IPL 2018 में 512 रन अपने नाम किए थे।
वरुण चक्रवर्ती (KKR)
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के लिए यह सीजन यादगार रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से उन्होंने IPL 2020 में 13 मैचों में 20.94 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। लीग स्टेज मुकाबले के दौरान चक्रवर्ती ने DC के खिलाफ पांच विकेट हासिल किए थे। चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए, पहली बार टी-20 सीरीज के लिए शामिल किया गया था, लेकिन कंधे की चोट के कारण वह टीम से बाहर हो गए हैं।
टी नटराजन (SRH)
टी नटराजन इस IPL सीजन में नये यॉर्कर किंग बनकर उभरे हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से 16 मैचों में 31.50 की औसत से 16 विकेट लिए। IPL 2020 में राशिद खान (20) के बाद वह SRH की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। अपनी सटीक यॉर्कर्स से प्रभाव छोड़ने वाले नटराजन को पहली बार भारतीय दल में जगह मिली है। उनका चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए हुआ है।