WWE: कंपनी के इतिहास की टॉप-5 तिकड़ियां
WWE में हर सुपरस्टार की अपनी अलग पहचान होती है, लेकिन कुछ सुपरस्टार्स को एकसाथ देखना रेसलिंग फैंस के लिए बेहद खुशी की बात होती है। कंपनी के इतिहास में कई टैग टीमें रही हैं , लेकिन तीन सुपरस्टार्स वाली टीम कम ही देखने को मिलती है। हालांकि, कंपनी के इतिहास में तीन सुपरस्टार्स वाली कई टीमें रही हैं जिन्होंने लंबे समय तक फैंस को खुश किया है। एक नजर 5 बेस्ट तिकड़ियों पर।
हाल के समय में सबसे ज़्यादा चाही गई तिकड़ी
रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ को मिलाकर तैयार की गई द शील्ड को WWE फैंस ने काफी ज़्यादा चाहा था। इस तिकड़ी ने फैंस को याद रखने लायक कई मैच दिए थे, लेकिन रोमन रेंस के ल्यूकीमिया के ईलाज के लिए जाने के बाद इसका विखंडन हो गया। रोमन केे वापस आने के बाद एक बार फिर से यह टीम एक हुई, लेकिन एम्ब्रोज़ के कंपनी छोड़कर चले जाने की वजह से टीम फिर टूट गई।
स्मैकडाउन ब्रांड की जान
कोफी किंग्सटन लंबे समय से WWE में परफॉर्म कर रहे हैं, लेकिन जेवियर वुड्स और बिग ई के साथ द न्यू डे टीम बनाने के बाद उन्हें काफी लोकप्रियता मिली है। यह तिकड़ी WWE के इतिहास की शायद सबसे ज़्यादा मनोरंजन करने वाली तिकड़ी है और इनका मर्चेंडाइज सेल भी बहुत ज़्यादा है। यह टीम लोगों को इसलिए काफी पसंद है क्योंकि इसमें शामिल सुपरस्टार्स एक-दूसरे के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
द न्यू वर्ल्ड ऑर्डर
WCW में द न्यू वर्ल्ड ऑर्डर (NWO) काफी बड़ा नाम थे और फिर हल्क होगन को इसमें शामिल करना रेसलिंग इतिहास की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है। भले ही उन्होंने कोई टाइटल नहीं जीता था और न ही वे लंबे समय तक WWE में बने थे, लेकिन उन्होंने जो स्टारपावर दिखाया था वह बिजनेस के लिए बेहद जरूरी था।
हार्डी बॉयज़ और लीटा की टीम
रेसलमेनिया 33 पर अपनी वापसी के दौरान हार्डी बॉयज को फैंस द्वारा जो प्यार मिला था वह इस चीज की गवाही देता है कि दोनों भाई WWE के दिग्गज हैं। ओरिजिनल TLC डेज में दोनों भाईयों को खूबसूरत महिला रेसलर लीटा के साथ रखा गया था। इस तिकड़ी का ही कमाल था कि लीटा आगे जाकर WWE की सबसे सफल महिला रेसलर्स में से एक बनीं और उनका करियर बेहद शानदार रहा।
द वाइपर की काफी लोकप्रिय टीम
हमने WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स को देखा है जो कई पीढ़ियों से रेसलिंग में नाम कमा रहा हैं और जब वे एकसाथ आते हैं तो फिर अच्छी चीज का होना तय है। लेगेसी नामक टीम भी कुछ इसी तरह थी जिसमें रैंडी ऑर्टन (थर्ड जेनरेशन सुपरस्टार), कोडी रोड्स और टेड डिबिएज (सेकेंड जेनरेशन सुपरस्टार) शामिल थे। इस टीम ने काफी समय तक WWE में अपना जलवा बिखेरा था।