भारत बनाम इंग्लैंड: भारतीय धरती पर दोनों देशों के बीच हुए पांच यादगार टेस्ट
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है।
दोनों टीमों का आपस में पुराना इतिहास रहा है और अपने घर में भारत ने अधिकतर समयों पर इंग्लैंड पर दबदबा बनाया है।
हालांकि, कुछ मौकों पर मेहमान टीम ने भी तगड़ा पलटवार किया है।
इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं भारतीय धरती पर दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए पांच बेस्ट टेस्ट मैचों पर।
#1
पटौदी और दुर्रानी ने दिलाई भारत को शानदार जीत
इंग्लैंड के 1961/62 के भारत दौरे के अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 428 रन बनाए थे।
मंसूर अली खान पटौदी (103) और एम जयसिम्हा (86) ने शानदार पारियां खेली थी।
इंग्लैंड पहली पारी में 281 रन बना सका, जिसमें भारत के लिए सलीम दुर्रानी ने छह विकेट लिए थे।
अंतिम पारी में इंग्लैंड को 338 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन वे 209 रन ही बना सके थे।
#2
स्पिनर्स ने दिलाई भारत को करीबी जीत
1973/74 की सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 210 रन ही बना सकी थी।
बी चंद्रशेखर (65/5) और एरापिल्ली प्रसन्ना (33/3) ने इंग्लैंड की पहली पारी 174 पर समेट दी थी।
दूसरी पारी में भारत 155 रन ही बना सका था और इंग्लैंड को 192 रनों का लक्ष्य मिला था।
बिशन सिंह बेदी (63/5) और चंद्रशेखर (42/4) की फिरकी की बदौलत भारत ने 28 रनों से मैच अपने नाम किया था।
#3
भारत ने चेज किया टेस्ट में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
2008/09 दौरे के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 316 रन बनाए थे और इसके जवाब में भारत पहली पारी में 241 रन बना सका था।
मैच जीतने के लिए भारत को 387 रनों का लक्ष्य मिला था।
वीरेन्द्र सहवाग (68 गेंद, 83 रन) ने भारत को धुंआधार शुरुआत दिलाई थी और गौतम गंभीर (66) ने उनका अच्छा साथ दिया था।
सचिन तेंदुलकर (103*) और युवराज सिंह (85*) ने भारत को जीत दिलाई थी।
#4
इंग्लैंड ने हासिल की 212 रनों की बड़ी जीत
2006 दौरे पर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ की कप्तानी में इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में 212 रनों की जीत हासिल की थी।
पहली पारी में इंग्लैंड ने एंड्रूयू स्ट्रॉस (128) और ओवैश शाह (88) की बदौलत 400 रन बनाए थे।
जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 279 रन ही बना सकी थी। इंग्लैंड ने भारत को अंतिम पारी में 313 रनों का लक्ष्य दिया था।
भारतीय टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई और केवल 100 के स्कोर पर सिमट गई थी।
#5
पीटरसन ने दिलाई इंग्लैंड को शानदार जीत
2012/13 दौरे के दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 327 रन बनाए थे जिसमें चेतेश्वर पुजारा (135) ने शानदार पारी खेली थी।
जवाब में इंग्लैंड ने एलिस्टर कुक (122) और केविन पीटरसन (186) की बदौलत 413 रन बना डाले थे।
मोंटी पनेसर (81/6) और ग्रीम स्वान (43/4) ने धारदार गेंदबाजी करके भारत को दूसरी पारी में 142 पर समेट दिया था।
57 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया था।