अलविदा 2019: इस साल की पांच बेस्ट टेस्ट पारियां, जब बल्लेबाज़ों ने मचाया धमाल
क्या है खबर?
साल 2019 पूरी तरह से टेस्ट क्रिकेट के नाम रहा। इस साल भले ही वनडे विश्व कप खेला गया, लेकिन दर्शकों को सबसे ज्यादा क्रिकेट के इस फॉर्मेट ने ही लुभाया।
इस साल ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा (1,085) रन बनाए। टेस्ट में इस साल 1,000 रन बनाने वाले लाबुशेन इकलौते बल्लेबाज़ रहे।
आइये आज हम आपको इस साल की पांच बेस्ट टेस्ट पारियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें शायद ही प्रशंसक कभी भूल पाएंगे।
#1
जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुसल परेरा ने अकेले श्रीलंका को दिलाई जीत
इस साल की शुरुआत में श्रीलंकाई टीम ने इतिहास रचा। साउथ अफ्रीका को उसके घर में टेस्ट सीरीज़ हराने वाली श्रीलंका पहली एशियाई टीम बनी।
इस जीत की नींव पहले टेस्ट में कुसल परेरा ने रखी। परेरा ने पहले टेस्ट में 153 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को एक विकेट से जीत दिलाई।
304 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 110 रनों पर पांच विकेट खो दिए थे, लेकिन परेरा अकेले डटे रहे और इतिहास रच दिया।
#2
16 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले स्मिथ ने एशेज़ में लगाया विजयी शतक
बॉल टेंपरिंग प्रकरण में एक साल का बैन झेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट में 16 महीने बाद वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ ने 2019 एशेज़ सीरीज़ के पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया।
122 रनों पर आठ विकेट खो चुकी ऑस्ट्रेलिया को स्मिथ (144) ने अकेले दम पर 284 तक पहुंचा दिया। इसके बाद स्मिथ (142) ने दूसरी पारी में भी शानदार शतक लगाया।
स्मिथ के इन शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 251 रनों से पहला टेस्ट अपने नाम किया।
#3
जब बेन स्टोक्स ने शतक लगाकर इंग्लैंड को दिलाई रोमांचक जीत
2019 एशेज़ सीरीज़ के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के ऑलरांउडर बेन स्टोक्स ने जवाबी हमला किया। सीरीज़ के पहले टेस्ट में हार और दूसरा टेस्ट ड्रा कराने के बाद स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट में अपनी टीम को एक विकेट से जीत दिलाई।
362 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के दौरान स्टोक्स ने 135 रनों की नाबाद पारी खेली। स्टोक्स ने आखिरी विकेट के लिए जेक लीच (01) के साथ 76 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच जिताया।
#4
मयंक अग्रवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठोका दोहरा शतक
भारत के लिए इस साल मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए। इस साल आठ टेस्ट में 754 रन बनाने वाले मयंक ने दो दोहरे शतक लगाए।
लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया गया मयंक का दोहरा शतक शायद ही कोई क्रिकेट प्रशंसक भूल पाएगा।
घरेलू सरज़मीन पर अपने डेब्यू टेस्ट में मयंक ने 215 रनों की शानदार पारी खेली। मयंक की इस पारी की बदौलत भारत ने 203 रनों से यह टेस्ट अपने नाम किया।
#5
जब डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर रचा इतिहास
पाकिस्तान के खिलाफ एलिडेल में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट का अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया।
नाबाद 335 रनों की पारी खेलने वाले वॉर्नर के नाम पिंच बॉल टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी हो गया।
इस टेस्ट में वॉर्नर ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते थे, लेकिन खराब मौसम के चलते कप्तान टिम पेन ने दूसरे ही दिन पारी घोषित करने का फैसला किया।