
घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों के पांच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
क्या है खबर?
इंग्लैंड की टीम अपने भारत दौरे की शुरुआत 05 फरवरी से होने वाली टेस्ट सीरीज से करेगी।
जो रूट की अगुवाई में इंग्लैंड ने अपनी पिछली सीरीज में श्रीलंका को उसके घर पर 2-0 से हराया था।
हालांकि, भारत में उनकी राह मुश्किल होने वाली है। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है।
आइए इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
#1
चेपक में वीनू मांकड़ ने झटके आठ विकेट
साल 1951-52 में इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था।
सीरीज का आखिरी टेस्ट चेन्नई में खेला गया, जिसमें भारत के वीनू मांकड़ ने इंग्लैंड पहली पारी में आठ विकेट झटक लिए थे।
उनकी घातक गेंदबाजी (8/55) के बावजूद मेहमान टीम ने 266 रन बनाए थे।
भारत ने यह टेस्ट पारी और आठ रनों से जीता था।
बाएं हाथ के गेंदबाज वीनू ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे।
#2
जब चन्द्रशेखर की शानदार गेंदबाजी के बावजूद हारा भारत
साल 1972-73 में इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया, जिसका पहला मैच दिल्ली में खेला गया।
इंग्लैंड की पहली पारी में भारतीय स्पिनर बीएस चन्द्रशेखर ने 79 रन देकर आठ विकेट लिए और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पहली पारी में मेहमान टीम सिर्फ 200 रन ही बना सकी थी।
चन्द्रशेखर की उम्दा गेंदबाजी के बावजूद भारतीय टीम को उस टेस्ट में छह विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
#3
जब चेन्नई में चमके जडेजा
साल 2016-17 में इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया। सीरीज का आखिरी टेस्ट चेन्नई में खेला गया।
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 48 रन देकर सात विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने रूट और कुक जैसे बल्लेबाजों को आउट किया।
पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले जडेजा ने उस मैच में कुल दस विकेट लिए।
भारत ने वो मैच पारी और 75 रनों से जीता था।
#4
जब अमर सिंह ने लिए सात विकेट
साल 1933-34 में पहली बार इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट चेन्नई में खेला गया, जिसमें अमर सिंह ने यादगार गेंदबाजी की थी।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अमर सिंह ने चेपक टेस्ट में 86 रन देकर सात विकेट लिए। उनकी घातक गेंदबाजी के बावजूद मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में 335 रन बनाए थे।
इंग्लैंड ने वो टेस्ट 202 रनों से जीता था।
#5
अहमदाबाद में दिखा कुंबले का कमाल
साल 2001-02 में इंग्लैंड ने तीन टेस्ट की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया। सीरीज का दूसरा टेस्ट अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें अनिल कुंबले ने मेहमान बल्लेबाजों से कठिन सवाल पूछे।
पूर्व दिग्गज कुंबले ने उस टेस्ट की पहली पारी में 115 रन देकर सात विकेट हासिल किए थे। इस बीच उन्होंने ट्रेस्कोथिक, वॉन और फ्लिंटॉफ जैसे बड़े विकेट लिए।
कुंबले के कुल 10 विकेट लेने के बावजूद अहमदाबाद टेस्ट ड्रा रहा था।